scriptलोकसभा चुनाव में नए व साफ छवि के लोगों को मिले मौका: पायलट | People with new and clean image should get a chance in Lok Sabha elec | Patrika News
टोंक

लोकसभा चुनाव में नए व साफ छवि के लोगों को मिले मौका: पायलट

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव तथा टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा कि हाल ही में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई थी। प्रदेश की सभी 25 सीटों पर खुले माहौल में एक साथ चर्चा की है। एआईसीसी के पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट, कार्यकर्ताओं की भावना पर भी चर्चा हुई है।

टोंकFeb 10, 2024 / 08:12 pm

jalaluddin khan

लोकसभा चुनाव में नए व साफ छवि के लोगों को मिले मौका: पायलट

लोकसभा चुनाव में नए व साफ छवि के लोगों को मिले मौका: पायलट

लोकसभा चुनाव में नए व साफ छवि के लोगों को मिले मौका: पायलट
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव तथा टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा कि हाल ही में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई थी। प्रदेश की सभी 25 सीटों पर खुले माहौल में एक साथ चर्चा की है। एआईसीसी के पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट, कार्यकर्ताओं की भावना पर भी चर्चा हुई है।
सभी 25 सीटों पर एक अच्छा पैनल हम लोगों ने तैयार किया है। टिकट वितरण का अंतिम निर्णय सीईसी करती है और जल्द सीईसी की बैठक होगी। पायलट शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। उन्होंने कहा कि कोशिश रहती है कि पार्टी नौजवानों को मौका देती है।

विधानसभा चुनावों में जहां नया प्रयोग कर नौजवानों को मौका दिया, वहां पर अधिकांश जगहों पर जनता ने हमारे निर्णय को स्वीकार किया है। पार्टी से मैंने आग्रह किया है कि नए लोगों, साफ छवि के लोगों को मौका दें। पायलट ने ग्राम पंचायत चन्दलाई तथा बरवास में आयोजित सभाओं को सम्बोधित किया।
उन्होंने कहा कि केन्द्र में गत 10 वर्षों से भाजपा की सरकार है। महंगाई कम करने, कालाधन वापस लाने, दो करोड़ लोगों को रोजगार देने, किसान की आमदनी को दोगुना करने जैसी बाते करके सत्ता में आई भाजपा इन मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं करना चाहती। इससे पहले पायलट श्याम मंदिर पहुंचकर कलश यात्रा में शामिल हुए।

जिला कांग्रेस कार्यालय तथा देवनारायण छात्रावास में पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट की जयंती पर उनको पुष्पांजलि अर्पित की। सर्किट हाउस में जिला प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक भी ली।

धन्नातलाई के सौन्दर्यकरण के निर्देश

सचिन पायलट ने धन्नातलाई का निरीक्षण किया। वहां पर सौंदर्यकरण, जीर्णोद्वार, पानी की निकासी विकास कार्य के लिए अधिकारियों से तथा नगर परिषद सभापति अली अहमद से चर्चा की। इसके बाद पायलट ने ग्राम पंचायत चन्दलाई एवं बरवास में जनसंवाद कार्यक्रम कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।

ग्रामीणों को विकास में कमी नहीं आने देने की बात कही। पूर्व प्रवक्ता जर्रार खान ने बताया कि सुनिल बंसल, देहात ब्लॉक अध्यक्ष कैलाशी देवी मीणा, शहर ब्लॉक अध्यक्ष इरशाद बैग, ओबीसी विभाग जिलाध्यक्ष पंकज यादव, हंसराज गाता, रामदेव गुर्जर आदि मौजूद थे। इससे पहले पायलट का रेल लाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष अकबर खान ने कार्यकर्ताओं के साथ पायलट का फूल मालाओं से स्वागत किया।
तीन कक्षा कक्ष की घोषणा


चंदलाई गांव में आयोजित कार्यक्रम में सचिन पायलट ने राजकीय स्कूल में तीन कक्षा कक्ष बनवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 18 लाख की लागत से निर्माण कराया जाएगा। इसका कार्य आगामी बरसात के सीजन से पहले हो जाएगा।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8shko8

Hindi News / Tonk / लोकसभा चुनाव में नए व साफ छवि के लोगों को मिले मौका: पायलट

ट्रेंडिंग वीडियो