विधानसभा चुनावों में जहां नया प्रयोग कर नौजवानों को मौका दिया, वहां पर अधिकांश जगहों पर जनता ने हमारे निर्णय को स्वीकार किया है। पार्टी से मैंने आग्रह किया है कि नए लोगों, साफ छवि के लोगों को मौका दें। पायलट ने ग्राम पंचायत चन्दलाई तथा बरवास में आयोजित सभाओं को सम्बोधित किया।
जिला कांग्रेस कार्यालय तथा देवनारायण छात्रावास में पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट की जयंती पर उनको पुष्पांजलि अर्पित की। सर्किट हाउस में जिला प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक भी ली। धन्नातलाई के सौन्दर्यकरण के निर्देश
सचिन पायलट ने धन्नातलाई का निरीक्षण किया। वहां पर सौंदर्यकरण, जीर्णोद्वार, पानी की निकासी विकास कार्य के लिए अधिकारियों से तथा नगर परिषद सभापति अली अहमद से चर्चा की। इसके बाद पायलट ने ग्राम पंचायत चन्दलाई एवं बरवास में जनसंवाद कार्यक्रम कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
ग्रामीणों को विकास में कमी नहीं आने देने की बात कही। पूर्व प्रवक्ता जर्रार खान ने बताया कि सुनिल बंसल, देहात ब्लॉक अध्यक्ष कैलाशी देवी मीणा, शहर ब्लॉक अध्यक्ष इरशाद बैग, ओबीसी विभाग जिलाध्यक्ष पंकज यादव, हंसराज गाता, रामदेव गुर्जर आदि मौजूद थे। इससे पहले पायलट का रेल लाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष अकबर खान ने कार्यकर्ताओं के साथ पायलट का फूल मालाओं से स्वागत किया।
चंदलाई गांव में आयोजित कार्यक्रम में सचिन पायलट ने राजकीय स्कूल में तीन कक्षा कक्ष बनवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 18 लाख की लागत से निर्माण कराया जाएगा। इसका कार्य आगामी बरसात के सीजन से पहले हो जाएगा।