टोंक

जिला स्तर पर खिलाड़ी दिखा रहे प्रतिभा

जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं शुरूस्कूल की टीम ले रही है हिस्साटोंक. विवेक विद्या निकेतन आदर्श नगर टोंक के तत्वावधान में 67वीं जिला स्तरीय माध्यमिक विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय छात्र-छात्रा बैडमिंटन एवं जिमनास्टिक अंडर-17 व अंडर-19 प्रतियोगिता बुधवार से शुरू हुई।

2 min read
Sep 20, 2023
जिला स्तर पर खिलाड़ी दिखा रहे प्रतिभा

जिला स्तर पर खिलाड़ी दिखा रहे प्रतिभा
जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं शुरू
स्कूल की टीम ले रही है हिस्सा
टोंक. विवेक विद्या निकेतन आदर्श नगर टोंक के तत्वावधान में 67वीं जिला स्तरीय माध्यमिक विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय छात्र-छात्रा बैडमिंटन एवं जिमनास्टिक अंडर-17 व अंडर-19 प्रतियोगिता बुधवार से शुरू हुई।

स्कूल निदेशक प्रदीप शर्मा ने बताया कि उद्घाटन समरोह की अध्यक्षता बेनी प्रसाद जैन ने की। विशिष्ट अतिथि मुकेश सैनी पार्षद तथा कैलाश सैनी थे। बैडमिंटन खेल संयोजक अनिल, विनीत सिंह चौहान, इंदिरा कुमावत, ललित आंकड़, रजनी मीणा थे।

जिमनास्टिक खेल का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला में खेल संयोजक अशोक के नेतृत्व में शुरू किया गया। समापन 23 सितम्बर को होगा। इसमें पुरस्कार और सर्टिफिकेट वितरण किया जाएगा। अतिथियों ने प्रतियोगिता की शुरुआत की। प्रतियोगिता संयोजक लविश शर्मा ने बताया कि बैडमिंटन में 27 टीमों के 150 खिलाड़ी तथा जिमनास्टिक में 10 टीमों के 40 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।


राईफल शूटिंग प्रतियोगिता शुरू
ऋषि किड्स होम स्कूल में विद्यालय स्तरीय अंडर-14 जिला राईफल शूटिंग प्रतियोगिता बुधवार से शुरू हुई। इसका उद्घाटन नगर परिषद सभापति अली अहमद ने किया।

समरोह की अध्यक्षता मेजर अनवर शाह ने की। विशिष्ट अतिथि सैयद फैसल सईदी थे। प्रतियोगिता में संस्था प्राचार्य संध्या नरुका ने बताया कि 6 टीमों के 25 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।


टोंक की 6 लड़कियों का अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए चयन
राजस्थान क्रिकेट एसोसियशन की ओर से राजस्थान अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम के चयन के लिए चैलेंजर ट्रॉफी में टोंक की 6 लड़कियों का चयन हुआ है। इसमें रिया चौधरी, पलक त्यागी, सिमरन, संजना सोनी, भव्या शर्मा, पलक यादव शामिल है।


जिला क्रिकेट संघ के सचिव विवेक व्यास बताया कि मंगलवार को आरसीए क्रिकेट एकेडमी में राजस्थान से ट्रायल के लिए महिला क्रिकेट खिलाड़ी आई थीं, जिसमें से अच्छे प्रदर्शन के आधार पर खिलाडिय़ों का चयन किया है।


कोषाध्यक्ष इम्तियाज अली ने बताया कि चैलेंजर ट्रॉफी बुधवार से 23 सितम्बर तक जयपुर में आयोजित की जा रही है। इसमें राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से 10 टीमे बनाई गई है। इसमें टोंक से पहली बार एक साथ 6 लड़कियों का चयन किया गया है।

Published on:
20 Sept 2023 08:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर