खेल स्टेडियम में अभ्यास करने आने वाले खिलाडिय़ों को अब अभ्यास सही प्रकार से खेल की बारीकियां सीखने को मिलेगी। इसके लिए 7 कोच की नियुक्तियां की गई है।
टोंक. खेल स्टेडियम में अभ्यास करने आने वाले खिलाडिय़ों को अब अभ्यास सही प्रकार से खेल की बारीकियां सीखने को मिलेगी। इसके लिए 7 कोच की नियुक्तियां की गई है। राजस्थान पोल ङ्क्षरग एसोसिएशन के महासचिव शैतानङ्क्षसह सांडीवाल ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से जिले में खेल प्रशिक्षण उपलब्ध कराए गए हैं। इसमें टोंक जिले में सात कोच को नियुक्ती दी गई है। जिला खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत ने बताया कि सभी को कार्यग्रहण कराया गया। जरूरत के मुताबिक इन्हें ब्लॉक में लगाया जाएगा। तब तक सभी कोच सुबह-शाम जिला खेल स्टेडियम में उपस्थिति देंगे।
सॉफ्टपाल का प्रशिक्षण शिविर लांबाहरिङ्क्षसह में
मालपुरा. लांबाहरिङ्क्षसह में ग्रीष्मावकाश में ग्रीष्मकालीन सॉफ्टबॉल खेल प्रशिक्षण 15 दिवसीय शिविर का आयोजन 21 मई से 5 जून तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगा। उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा रामप्रसाद मीणा ने खेल की गतिविधियों को ध्यान में रखकर मालपुरा क्षेत्र में सॉफ्टबॉल का चलन अत्यधिक होने के कारण और ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने के लिए लांबाहरिङ्क्षसह का चयन किया है, इस शिविर में राष्ट्रीय कोच सहित अन्य शारिरीक शिक्षक अपनी सेवाएं देंगे। खिलाडिय़ों को उत्तम क्वालिटी के साथ खेल की बारीकियां समझाते हुए प्रशिक्षण देने का प्रयास करेंगे । प्रधानाचार्य किशन लाल जाट ने बताया की इस प्रशिक्षण में राजकीय, निजी, विद्यालयों के कक्षा 6 से 11 तक के नियमित अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को जिसमें जिला/राज्य/राष्ट्रीय स्तरीय का खिलाडिय़ों वरियतानुसार प्राथमिकता दी जाएगी ।