
टोंक के मेडिकल कॉलेज का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीकर से करेंगे वर्चुअल शिलान्यास, विभाग ने तैयारी की शुरू
टोंक. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जुलाई को सीकर से सेन्ट्रल स्पोन्सर्ड स्कीम के तहत मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। इनमें चित्तौडगढ़, धौलपुर, सिरोही और गंगानगर का उद्घाटन (अस्थायी) और करौली, बूंदी, झुंझुनंू, बारां, सवाईमाधोपुर, जैसलमेर और टोंक मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे।
समारोह की तैयारी के लिए जिला प्रशासन और आरएसआरडीसी की ओर से तैयारी शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने वर्ष 2019 में राज्य के पांच जिलों टोंक सहित हनुमानगढ़, दौसा, सवाईमाधोपुर तथा झुंझूनूं में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दी थी।
केंद्र सरकार की मदद से चराई में स्वीकृत प्रथम चरण में 97 करोड रुपए की लागत से बिना शिलान्यास के शुरू हुए एकेडमिक ब्लॉक व गल्र्स हॉस्टल की खुदाई के कार्य ने गति पकड़ ली थी, लेकिन गत 26 जून को आए बिपरजॉय व उसके बाद शुरू हुई, बरसात के कारण यह काम फिर बन्द सा हो गया है। हालांकि संवेदक की ओर से जो काम हो सकते हैं। उनका कार्य जारी किया हुआ है।
कभी टेंडर तो कभी तकनीकी खामियों से हुई देरी:
केंद्र सरकार की मदद से स्वीकृत टोंक मेडिकल कॉलेज में राजनीतिक कहे या तकनीकी खामियों के कारण लगभग एक साल से टेंडर प्रक्रिया एवं छह बार टेंडर निरस्त होने से इसका टेंडर नहीं हो पाया। योजना के तहत टोंक में 325 करोड़ रुपए की लागत से चराई में यूनानी विश्वविद्यालय के पीछे की ओर 41.9 बीघा भूमि में मेकिडल कॉलेज बनेगा। आधुनिक एवं सुविधायुक्त सात मंजिला मेडिकल कॉलेज में अकादमी, महिला व पुरुष छात्रावास सहित आवश्यक सुविधाएं होगी।
325 करोड़ होंगे खर्च
शहर के चराई में बनने वाले मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए राज्य सरकार को केन्द्र सरकार की ओर से सेन्ट्रल स्पोन्सर्ड स्कीम के तहत 325 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृति की गई है। आधुनिक एवं सुविधायुक्त बनने वाले इस सात मंजिला मेडिकल कॉलेज में अकादमी, महिला व पुरुष छात्रावास सहित सभी आवश्यक सुविधाएं होगी।
तैयारियां शुरू
सूत्रों के अनुसार इसी महीने की 27 तारीख को सीकर में आयोजित किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर राजकीय मेडिकल कॉलेज टोंक के शिलान्यास को लेकर जिला प्रशासन और आरएसआरडीसी की और से टोंक में तैयारी शुरू कर दी है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित कृषि ऑडिटोरियम में 27 जुलाई को सुबह 11 बजे होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित सीकर आगमन पर होने वाले आयोजन व टोंक मेडिकल कॉलेज के वर्चुअल शिलान्यास किए जाने की जानकारी मिली है। जिसकी तैयारी की जा रही है।
आरके राजोरिया, आरएसआरडीसी, निदेशक परियोजना
Published on:
25 Jul 2023 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
