
यूनानी कॉलेज के पास बनेगा टोंक का मेडिकल कॉलेज, पीएम मोदी सीकर से करेंगे वर्चुअल शिलान्यास
टोंक. टोंक जिले में बन रहे न्यू मेडिकल कॉलेज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली शिलान्यास करेंगे। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएल मीणा ने बताया कि वर्चुअली शिलान्यास कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित कृषि ऑडिटोरियम में गुरुवार प्रात: 11 बजे होगा। टोंक में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के लिए 139 करोड़ रुपए की राशि पूर्व में स्वीकृत की जा चुकी है। फाइनेंशियल बीड को मंंजूरी नहीं मिल पाने के कारण अभी तक इसके शिलान्यास का काम भी रुका हुआ था। राजस्थान स्टेट सडक़ विकास एवं निर्माण कॉर्पोरेशन (आरएसआरडीसी) को मेडिकल कॉलेज के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
भूमि आवंटन को हुआ एक वर्ष से अधिक का समय
टोंक में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए 27 नवम्बर 2019 को प्रस्ताव के अनुमोदित होने के बाद युसुफपुरा चराई में यूनानी कॉलेज के पास 20 एकड़ जमीन आवंटित की है। भूमि आवंटन हुए एक वर्ष से अधिक का समय गुजर जाने के बाद इसके शिलान्यास अब हो रहा है।
शहर के चराई में बनने वाले मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए राज्य सरकार को केन्द्र सरकार की ओर से सेन्ट्रल स्पोन्सर्ड स्कीम के तहत 325 करोड़ रुपए की राशी स्वीकृति की गई है। आधुनिक एवं सुविधायुक्त बनने वाले इस सात मंजिला मेडिकल कॉलेज में अकादमी, महिला व पुरुष छात्रावास सहित सभी आवश्यक सुविधाएं होगी। टोंक में मेडिकल कॉलेज बनने के बाद टोंक में ही चिकित्सा की अच्छी सुविधा मिल सकेगी, जिससे जयपुर रैफर पर अंकुश लग सकेगा।
- इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभार्थी उत्सव आज
टोंक. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में गुरुवार दोपहर 12 बजे इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभार्थी उत्सव कृषि ऑडिटोरियम टोंक में आयोजित किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवचरण मीना ने बताया कि लाभार्थी उत्सव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जिले के लाभार्थियों से संवाद कर उनके खाते में सब्सिडी राशि हस्तांतरित करेंगे।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत राज्य सरकार बीपीएल और उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं के खाते में गैस सिलेंडर के लिए 500 रुपये से अधिक लगने वाली राशि सब्सिडी के रूप में हस्तांतरित कर रही है। बीपीएल और उज्ज्वला योजना के तहत जिन लोगों को कनेक्शन मिले हुए हैं, उन्हें 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि लाभार्थी उत्सव के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
Published on:
26 Jul 2023 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
