
पुलिस शहीद दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि , शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किए
टोंक. जिलेभर में गुरुवार को पुलिस शहीद दिवस मनाया गया। पुलिस लाइन में 377 जवानों के पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने नाम पढकऱ श्रद्धांजलि दी। इसके बाद अधिकारियों व जवानों ने पुष्पचक्र अर्पित किए। गार्ड कमांडर घनश्याम मीणा के नेतृत्व में शहीदों के सम्मान में शोक शस्त्र के बाद 64 राउण्ड फायर कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान एएसपी सुभाषचन्द्र मिश्रा, डिप्टी चन्द्रसिंह रावत, बाबूलाल विश्नाई, राजेन्द्रसिंह आदि मौजूद थे। इस दौरान पौधरोपण भी किया गया।
श्रमदान कार्य किया
निवाई. पुलिस शहीद दिवस पर गुरुवार को निवाई थाना परिसर में पुलिस जवानों ने थानाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में श्रमदान कार्य किया गया। गुरुवार सुबह थाना परिसर की कांस्टेबल हेड कांस्टेबल, एएसआई सहित सभी पुलिस कर्मियों ने साफ सफाई कर पौधारोपण किया। तत्पश्चात सभी पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी पर जान न्यौछावर करने पुलिस जवानों और अधिकारियों को नमन कर याद किया।
इस दौरान थानाधिकारी ने सभी पुलिस कर्मियों को शहरवासियों की रक्षा करने तथा सदैव अपराधों पर अंकुश लगाने का संदेश दिया। इसी प्रकार बरोनी थाना परिसर में थानाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा, सदर निवाई थाने में थानाधिकारी दातारसिंह और दत्तवास थाने में थानाधिकारी कप्तान सिंह के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने शहीद पुलिसकर्मियों को याद कर श्रमदान किया।
साफ सफाई की
मालपुरा. मालपुरा एवं डिग्गी थाना पुलिस ने शहीद दिवस की स्मृति में सफाई का कार्य एवं चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार एवं थाना प्रभारी कैलाश कुमार विश्नोई के नेतृत्व में जवानों ने सावरकर सर्किल से अस्पताल जाने वाले मार्ग पर सडक़ के दोनों ओर उगे विलायती बंबूलों की साफ सफाई की तथा चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया वहीं डिग्गी थाना पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी सत्यनारायण चौधरी के नेतृत्व में चांदसेन बंदे से गुजर रहे स्टेट हाईवे मार्ग पर उगे विलायती बंबूलों की साफ सफाई की तथा पौधरोपण किया।
Updated on:
22 Oct 2021 08:45 am
Published on:
22 Oct 2021 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
