
चुनाव से पहले टोंक में होगा माली समाज का राजनीतिक सम्मेलन, संयोजक व सहसंयोजक किए नियुक्त
टोंक. विधानसभा चुनाव से पहले माली समाज ने भी अपनी ताकत दिखाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए टोंक में समाज की और से बड़े स्तर पर राजनीतिक सम्मेलन की रणनिती बनाई जा रही है। अगामी 7 मई को होने वाले राजनीतिक सम्मेलन के लिए संयोजक व सहसंयोजक किए नियुक्त किए गए है।
जिला माली (सैनी) समाज के आगामी 7 मई को आयोजित होने वाले राजनीतिक सम्मेलन की रणनीति को लेकर जिला माली सैनी समाज की जिला कार्यकारिणी एवं तहसील अध्यक्ष की मीटिंग शुक्रवार को महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास महादेवाली में जिलाध्यक्ष कैलाश मोरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
जिसमें सर्वसम्मति से राजनीतिक सम्मेलन कार्यक्रम का संयोजक पूर्व जिलाध्यक्ष कमलेश सिगोंदिया को बनाया गया। जिला अध्यक्ष कैलाश मोरी ने कार्यक्रम आयोजन हेतु कमेटी गठित करने का प्रस्ताव रखा। जिस पर मीटिंग में उपस्थित सभी समाज बंधुओं ने टोंक सदर अध्यक्ष अखिलेश सैनी और पूर्व सदर अध्यक्ष शंकरलाल धुवारिया को सहसंयोजक चुना गया।
मीटिंग में जिला उपाध्यक्ष नारायण सांखला ने कहा कि राजनीतिक सम्मेलन के लिए लोगों को जागृत करना होगा । युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रामअवतार टांक ने कहा कि अच्छे काम के लिए कभी भी नकारात्मक विचार नहीं रखें और हर तहसील अध्यक्ष को इस कार्यक्रम से जोड़ें ।
पार्षद राहुल सैनी ने कार्यक्रम के लिए जिला मुख्यालय से दो सहसंयोजक बनाने का प्रस्ताव रखा गया और कहा कि हर गांव कस्बा में जाकर समाज के लोगों को जोडकऱ कार्यक्रम में भागीदार बनाएं। विष्णु सैनी ने कहा कि समाज की उन्नति और विकास के लिए राजनीति में आगे बढऩा आवश्यक है ।
राजनीतिक सम्मेलन कार्यक्रम के संयोजक कमलेश सिंगोदिया ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में समाज की आवाज को बुलंद करने के लिए समाज को एक मंच पर रखना ही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि वो संयोजक होने के नाते समाज के इस कार्यक्रम को अपने तन मन धन से सफल बनाने का प्रयास करेंगे।
मीटिंग में पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश आर्यवीर, जिला महामंत्री सीताराम अजमेरा, रामप्रसाद बागड़ी, जिला उपाध्यक्ष हरिनारायण बालीथल, टोंक तहसील अध्यक्ष मोहनलाल बागड़ी, नगरफोर्ट तहसील अध्यक्ष जगदीश सैनी धुवां, जिला मंत्री रामस्वरूप जीनवाल हेमराज सैनी नयागांव, पीपलू तहसील अध्यक्ष कैलाश कच्छावा, राष्ट्रीय फुले बिग्रेड जिलाध्यक्ष अजय सांखला, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेंद्र सैनी, छात्रावास अध्यक्ष लक्ष्मी सैनी, पूर्व सदर अध्यक्ष चौथमल निवाईवाल, पूर्व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रेणु भाटी, जिला मीडिया प्रभारी कमलेश सैनी, संतोष सैनी, सुुनील सैनी, दिनेश सैनी, दीपक सैनी, राकेश सैनी सहित कई समाज बंधु मौजूद रहे।
Published on:
07 Apr 2023 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
