राज्य सरकार के निर्देश पर पंचायत प्रशासन ने गत 9 मई 2023 को खसरा संख्या 1287 पर प्रत्येक को 1200 वर्ग फिट भूखंड के पट्टे जारी कर दिए। मगर जारी किए भूखंडों पर पूर्व से ही प्रभावशाली लोगों ने कब्जे कर रखे हैं। ऐसे में गाडिय़ा लुहार परिवार के लोगों के प्रधानमंत्री आवास योजना के भवन बनाने में अटकलें लग गई।
राजमहल. ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर से राज्य सरकार के निर्देश पर गाडिय़ा लुहार परिवारों को भूखंड के निशुल्क पट्टे तो जारी कर दिए। मगर पंचायत की ओर से जारी किए गए भूखंडों में प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण करने से गाडिय़ा लुहार परिवार के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके बारे में पंचायत प्रशासन व तहसीलदार देवली को अवगत करवाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। इससे गाडिय़ा लुहार परिवार के लोगों को पंचायत की ओर से जारी किए गए भूखंडों पर प्रधानमंत्री आवास भी निर्माण महीनों से अटके हुए हैं।
यूं बयां किया दर्द: पीडित परिवार के मन्ना लाल गाडिय़ा लुहार, सुखदेव, रामप्रसाद आदि ने बताया कि वो पिछले कई वर्षों से देवली सडक़ मार्ग पर झोपडिय़ां बनाकर रह रहे थे। जिन्हें राज्य सरकार के निर्देश पर पंचायत प्रशासन ने गत 9 मई 2023 को खसरा संख्या 1287 पर प्रत्येक को 1200 वर्ग फिट भूखंड के पट्टे जारी कर दिए। मगर जारी किए भूखंडों पर पूर्व से ही प्रभावशाली लोगों ने कब्जे कर रखे हैं। ऐसे में गाडिय़ा लुहार परिवार के लोगों के प्रधानमंत्री आवास योजना के भवन बनाने में अटकलें लग गई।
अतिक्रमण हटाने के लिए पीडित परिवार के लोगों ने तहसीलदार देवली, ग्राम पंचायत प्रशासन राजमहल के चक्कर लगाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे उक्त परिवारों के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछले चार माह से जिओ टेक तक नहीं हो पा रही है। वही गाडिय़ा लुहार परिवार के बैंक खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पंद्रह हजार प्रथम किस्त भी आ चुकी है।
-अतिक्रमण वाली जगह का ग्राम पंचायत प्रशासन को पट्टे जारी नहीं करने चाहिए थे। ये पंचायत प्रशासन की गलती है। फिर भी मामले की जानकारी कर कार्रवाई करेंगे।
दुर्गा प्रसाद मीणा, उपखंड अधिकारी, देवली।