14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: जैन मुनि कामकुमार नंदी की हत्या के विरोध में रहा बंद का असर, मौन जूलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

कर्नाटक में बेलगाम के चिक्कोडी के पास हिरेकोडी में जैन समाज के तपस्वी गुरुदेव आचार्य श्री कामकुमार नंदी महाराज की हत्या के विरोध में सकल जैन समाज की ओर से गुरुवार को टोंक के बंद के आह्वान का सर्व समाज एव श्रीव्यापार महासंघ ने समर्थन दिया। सभी लोग जैन नसिया से हाथ पर काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस के रूप में रवाना होकर मुख्य बाजार होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे।

4 min read
Google source verification
video: जैन मुनि कामकुमार नंदी की हत्या के विरोध में रहा बंद का असर, मौन जूलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

video: जैन मुनि कामकुमार नंदी की हत्या के विरोध में रहा बंद का असर, मौन जूलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

टोंक. कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या के विरोध में सकल जैन समाज की ओर से गुरुवार को टोंक के बंद के आह्वान का सर्व समाज एव श्रीव्यापार महासंघ ने समर्थन दिया। सभी लोग जैन नसिया से हाथ पर काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस के रूप में रवाना होकर मुख्य बाजार होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम ब्रजेश चौधरी को ज्ञापन सौंपा।

श्री दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता पवन कंटान व कमल सर्राफ ने बताया कि बेलगाम के चिक्कोडी के पास हिरेकोडी में जैन समाज के तपस्वी गुरुदेव आचार्य श्री कामकुमार नंदी जी महाराज ने चिक्कोडी जिले के हीरे खोड़ी ग्रामीण क्षेत्र में एक गुरुकुल पाŸवनाथ जैन आश्रम की स्थापना की थी, जिसके माध्यम से वे लगभग 15 सालों से शिक्षा का प्रसार कर ग्रामीणों के विकास एवं उत्थान का महान कार्य कर रहे थे।

इस हेतु वह निकट के नंदी पर्वत आश्रम पर निवास भी कर रहे थे। गत 6-7 जुलाई को कुछ शैतानों ने जबरन आश्रम में घुसकर उनसे मारपीट की। करंट लगाकर भीषण यातनाएं दी और फिर बर्बरतापूर्वक उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर उनकी हत्या कर दी। संपूर्ण विश्व का जैन समाज इस अविश्वसनीय बर्बर घटना से बेहद दुखी और सदमे में है।

दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता पवन कंटान व कमल सर्राफ ने बताया कि ज्ञापन में फास्ट ट्रेक में सुनवाई कर हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दिए जाने, देश भर में जैन संतों के पैदल विहार के समय सुरक्षा उपलब्ध करवाने, संतों के लिए रात्रि विश्राम के लिए हर बीस किमी पर सामुदायिक आश्रय स्थल खोलने, देश के प्रत्येक राज्य में जैन श्रमण संस्कृति आयोग का गठन करने, देश भर के जैन तीर्थों मन्दिरों व धर्मशालाओं के सरंक्षण के लिए राष्ट्रीय जैन कल्याण आयोग का गठन करने आदि की मांग भी की गई।

इस मौके पर टोंक जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल, श्याम लाल जैन, पारस, बीना छामुनिया, झिलमील पाटनी, राजेश सर्राफ, मनीष बंसल, देवराज काला, रमेश काला, सुरेंद्र एडवोकेट, नवीन जैन निर्मल छामुनिया, अशोक छापड़ा, चेतन जैन, कुशल दासोत, पारस जैन, व्यापार महासभा के मनीष बंसल, विक्रम जैन, शैलेनन्द्र जैन सहित हजारों की भीड़ थी।


ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग

आवां. कस्बे में गुरुवार को जैन समाज के लोगों ने जैन मंदिर से अतिशय क्षेत्र नसियां तक मौन जूलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। मीडिया प्रभारी समीर तिवारी, पवन कुमार धानोत्या आदि ने दूनी तहसीलदार रामङ्क्षसह मीणा को ज्ञापन सौंपा। जयकुमार जैन, चांदमल जैन आशीष जैन पदम जैन आदि उपस्थित रहे।

इसी प्रकार नगरफोर्ट जैन समाज सहित ङ्क्षहदू संगठनों के लोगों ने गुरुवार को नगरफोर्ट तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। ङ्क्षहदू संगठनों ने सामूहिक रूप से गुरुवार को नगरफोर्ट बाजार बंद करवाकर विरोध जताया। ज्ञापन देने वालों में पदम चंद जैन, मुकेश बंसल, पारस गर्ग, राजेंद्र जैन, पदम बज, बजरंग दल संयोजक दुर्गेश गंगवाल, गुड्डू जैन, केशव बंसल, पंकज मोदी सहित जैन समाज के लोग उपस्थित थे।

बाजार बंद रख विरोध जताया

उनियारा. जैन मुनि की हत्या के विरोध में लोगों ने उनियारा का बाजार पूरा बंद रख के अपना विरोध जताया। जैन समाज के अध्यक्ष अभिनव छाबड़ा ने बताया कि दोपहर में जैन मंदिर से सर्व समाज के लोगों सहित जुलूस निकालकर उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी त्रिलोक चंद मीणा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। अग्रवाल जैन समाज के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश जैन, पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल कासलीवाल, घासी जैन, कमल कासलीवाल,विनय सराफ, संतू जैन, सुनील जैन, नरेश गुर्जर, दिनेश पाटोदिया, राकेश बढ़ाया, एम लईक खान, पवनेश जोशी मौजूद थे।

निवाई पूर्णतया बंद रहा

निवाई. भारत बंद के तहत सर्व समाज के तत्वावधान में गुरुवार को निवाई शहर पूर्णतया बंद रहा। जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला ने बताया कि मुनि की हत्या के विरोध में सर्व समाज की बैठक जैन नसियां मंदिर में हुई। लोगों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। इसके बाद लोग मौन जुलूस के रूप में रवाना हुए और अग्रवाल जैन मंदिर पहुंचे। जहां सर्व समाज के लोगों ने जैन संत की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी।

सर्व समाज की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धूरमैया के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जैन समाज के अध्यक्ष नेमीचंद जैन,मंत्री महावीर पराना, पालिकाध्यक्ष दिलीप ईसरानी, कांग्रेस शहर अध्यक्ष पारस पहाड़ी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नरेंद्र जयङ्क्षसहपुरा, सतीश चंदेल, धोबी समाज के प्रदेशाध्यक्ष प्रभु बाडोलिया, राहुल जायसवाल, मदनलाल वर्मा, रतनदीप गुर्जर, विष्णु बोहरा, सुनील भाणजा मौजूद थे।


सडक़ों पर उतरा जैन समाज
टोडारायङ्क्षसह. विरोध में दुकाने बंद रखते हुए मौन जुलूस निकाला। जैन समाज अध्यक्ष संत कुमार जैन की अगुवाई में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इससे पहले जैन समाज के लोग माणक चौक में एकत्र होकर एसडीएम कार्यालय तक मौन जुलूस निकाला।

इस दौरान समाज के विनोद जैन, सुरज्ञानी बाकलीवाल, कमल जैन, अन्नू जैन, मुकुल जैन, अशोक भटेडा, अशोक कासलीवाल, पुष्पचंद जैन, पवन झण्डा, सुरेश छाबड़ा, अशोक झण्डा, अरूण जैन, संजय जैन, पदमचंद, शांतिलाल, अरङ्क्षवद, भागचंद जैन, गुणमाला जैन, सुशीला जैन, ममता, महावीर जैन मौजूद थे।

उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया
मालपुरा. जैन मुनि की हत्या के विरोध शहर सहित लावा, लांबाहरिङ्क्षसह में बाजार बंद रहे। अग्रवाल समाज अध्यक्ष चंपालाल जैन, सरावगी समाज अध्यक्ष डॉ. राकेश जैन , ओसवाल समाज अध्यक्ष चेनराज ङ्क्षसघी, एडवोकेट राजकुमार जैन, एडवोकेट सुरेन्द्र मोहन जैन, त्रिलोक जैन, नरेन्द्र जैन के सानिध्य में सम्पूर्ण बाजार बंद रखा।

सुबह दिगंबर जैन मंदिर गांधी पार्क से सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने रैली निकालकर उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। फिर मांगों का ज्ञापन सौंपा। लावा के जैन समाज के लोगों ने मुख्यालय पर सरपंच कमल जैन के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को एवं लांबाहरिङ्क्षसह में थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।