जयपुर से कोटा जा रही लोक परिवहन की बस-कंटेनर भिड़ंत में छह यात्री घायल हो गए। बस-कंटेनर भिड़त से बस में कोहराम मच गया और बस में सवार यात्री चिखने व चिल्लाने लगे।
निवाई. जयपुर से कोटा जा रही लोक परिवहन की बस-कंटेनर भिड़ंत में छह यात्री घायल हो गए। बस-कंटेनर भिड़त से बस में कोहराम मच गया और बस में सवार यात्री चिखने व चिल्लाने लगे। यात्रियों की आवाजें सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। हादसे में घायल यात्रियों को हाइवे एम्बुलेंस में बैठाकर प्राथमिक उपचार किया। सूचना मिलने पर सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
सदर थानाधिकारी जगदीश मीणा ने बताया कि शाम को करीब पांच बजे जयपुर से कोटा जा रही लोक परिवहन की बस गांव मूंडिया बाईपास पर तेज गति से चलते हुए ओवरटेक कर रही थी। इसी दौरान बस आगे चल रहे कंटेनर के पीछे से टक्कर मार दी। जिससे लोक परिवहन बस में बैठे छह यात्री घायल हो गए और दुर्घटना में बस क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद घायल यात्रियों का एम्बुलेंस कर्मियों ने प्राथमिक उपचार कर दिया। शेष यात्रियों को अन्य बसों में सवार करवाया गया। यात्रियों के मामूली चोटें आने पर एम्बुलेंस कर्मियों ने उपचार कर दिया।
स्कूल बस की टक्कर से किसान की मौत
दूनी. थाना क्षेत्र के घाड़ मार्ग स्थित सरोवर की रपट के पास अनियंत्रित होकर आई निजी स्कूल बस की टक्कर से किसान गंभीर घायल हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीण घायल को दूनी अस्पताल लेकर आए, हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे टोंक रैफर कर दिया।
इसी दौरान मार्ग में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सआदत अस्पताल में मृतक किसान के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। थाना एएसआई उदय लाल ने बताया कि मृतक घाड़ दरवाजा, दूनी निवासी लादूलाल (63) पुत्र जगदीश सैनी है। उन्होंने बताया कि लादूलाल सुबह भैंसे चराने घाड़ मार्ग की ओर जा रहा था।