विधानसभा आम चुनाव 2023 में होने वाले व्यय संबंधित शिकायत के लिए नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
टोंक. विधानसभा आम चुनाव-2023 में टोंक जिले में होने वाले व्यय के पर्यवेक्षण के लिए निर्वाचन विभाग की और से विजय कुमार आई0आर0एस0 अधिकारी को व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर (आरएएस) पुनर्वास देवली एंव पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी हरिताभ आदित्य ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 में होने वाले व्यय संबंधित शिकायत के लिए नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
जिनके दूरभाष संख्या-01432-245171तथा मोबाईल नम्बर 6367411433 है। उन्होने बताया कि विजय कुमार के सहयोग के लिए सर्किट हाउस, टोंक में कमरा संख्या-105 में सुरेश कुमार शर्मा के प्रभार में नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसके दूरभाष संख्या-01432-245172 है। विधानसभा आम चुनाव 2023 में होने वाले व्यय संबंधित शिकायत के लिए सम्पर्क किया जा सकता है।
बूथ लेवल अधिकारियों बैठक आयोजित
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) टोंक कपिल शर्मा के निर्देशन में मतदान केंद्रों की मूलभूत सुविधाओं के लिए सभी बीएलओ से चर्चा की। रिटर्निंग अधिकारी ने प्रत्येक मतदान केंद्र पर पेयजल की व्यवस्था, रैंप कमरे में विद्युत व्यवस्था, पर्याप्त फर्नीचर मतदान, दलों के ठहरने की व्यवस्था, चारदीवारी की मरम्मत, शौचालय की साफ. सफाई मतदान केंद्र पर बीएलओ का नाम व मोबाइल नंबर मतदान केंद्र की भाग संख्या आदि व्यवस्थाओं को सही करवाने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने बीएलओ को इनका कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।
विस्तार से समझाया
बैठक के दौरान तहसीलदार रामधन गुर्जर ने प्रत्येक बीएलओ से संवाद करते हुए बूथवार रिपोर्ट तैयार की। इस दौरान एसएलएमटी विमल कुमार जैन व कृष्ण गोपाल शर्मा ने होम वोटिंग प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षित करते हुए उनसे संबंधित भरे जाने वाले प्रपत्र व प्रारूपों के बारे में विस्तार से समझाया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार, कार्यालय प्रभारी रामेश्वर चौधरी कनिष्ठ सहायक राजेंद्र एवं प्रवीण चौधरी मौजूद रहे।