
प्री डीएलएड परीक्षा-2023: 1236 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित, 93.57 प्रतिशत रही उपस्थिति
टोंक. प्रारम्भिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा-2023 सोमवार को शांतीपूर्ण सम्पन्न हुई। नकल व अनुचित सामग्री का कोई प्रकरण सामने नहीं आया। परीक्षा में कुल 93.57 प्रतिशत उपस्थिति रही। परीक्षा में भाग लेने के लिए परीक्षार्थी सुबह से ही सम्बधित केन्द्रों की ओर पहुंचे। परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय सहित अन्य उपखण्डों पर भी किए जाने से भीड़-भाड़ कम ही रही। जांच के बाद ही अभ्यर्थीयों को केन्द्र में प्रवेश दिया गया।
79 परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा का आयोजन: मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मीना लसारिया ने बताया कि जिले में 79 परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा हुई। नामांकित 19226 में से 17990 की उपस्थिति रही। वहीं 1236 अभ्यर्थी अनुपस्थिति रहे। परीक्षा के लिए विभाग की ओर से 16 प्राधिकृत अधिकारी व 79 केन्द्राधीक्षक नियुक्त लगाए गए। परीक्षा केन्द्र में एक घण्टा पूर्व प्रवेश गया। परीक्षा दोपहर 2 से सांय 5 बजे तक हुई। परीक्षा के बाद अपने घर को जाने के लिए बस स्टेण्ड में अभ्यर्थीयों की भीड़ रही, जिससे अन्य यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
दो केन्द्रों पर हुई परीक्षा में 44 परीक्षार्थी अनुपस्थित
दूनी. राउमा विद्यालय एवं महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्री-डीएलएड (बीएसटीसी) परीक्षा हुई। प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने बताया कि प्री- केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 264 से 19 अनुपस्थित रहे। जबकि 245 उपस्थित रहे। वहीं महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में 144 से 25 अनुपस्थित रहे।
Published on:
29 Aug 2023 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
