
राजस्थान पत्रिका स्थापना दिवस: विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली, संगोष्ठी में जन-सरोकार से हुए रूबरू
सुबोध विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय दूनी में शुक्रवार से शुरू हुए राजस्थान पत्रिका स्थापना दिवस समारोह सप्ताह अन्तर्गत संगोष्ठी आयोजित कर विद्यार्थियों ने कस्बे में जागरूकता रैली निकाली। आयोजित संगोष्ठी में विद्यालय निदेशक ने विद्यार्थियों को पत्रिका में प्रकाशित होने वाली सटीक खबरों का महत्व समझा और उन्हें जन-सरोकार कार्यों से रूबरू कराया।
संगोष्ठी को सम्बोधित कर रहे दूनी नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि प्रशांत बरूना ने कहा कि राजस्थान पत्रिका ने अपनी बेबाक लेखनी से देश के कोने-कोने में पहचान बना अपना कर्तव्य निभाया है। विद्यालय निदेशक श्यामसुन्दर शर्मा ने कहा कि राजस्थान पत्रिका अखबार जागरूकता से बदलाव का माध्यम है। पत्रिका के मुख्य संपादक गुलाब कोठारी के प्रकाशित लेख को कोई पढ़े बिना नहीं रहता। आज देश-प्रदेश में पत्रिका की सटीक खबरे आमजन को न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध है।
विद्यालय सचिव मंजू गौतम, संगीत शिक्षक पुरूषार्थ गौतम, हॉस्टल संचालक मोतीशंकर जाट ने पत्रिका के जन-सरोकार कार्यों का समाज, गांव, प्रदेश एवं देश के विकास में अहम योगदान बताया। समारोह प्रभारी चन्द्रप्रकाश व्यास ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह सप्ताह अन्तर्गत विद्यार्थियों की ओर से निकाली गई जागरूकता रैली को विद्यालय परिसर से सेवानिवृत शिक्षक देवीलाल सेन, चेयरमैन प्रतिनिधि बरूना, निदेशक शर्मा ने झण्डी दिखा रवाना किया।
ये हुए कार्यक्रम
जागरूकता रैली में विद्यार्थी ‘आज क्या है-राजस्थान पत्रिका स्थापना समारोह’ सहित विभिन्न जागरूकता नारे लगाते हुए आवां मार्ग, मुख्य बाजार, बस स्टैण्ड, टेलीफोन एक्सचेंज के पास से गुजर वापस विद्यालय पहुंचे। इससे पहले विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित संगोष्ठी में शिक्षकों ने पत्रिका में प्रकाशित होने वाली खबरों का महत्व एवं इससे हर घर की दिनचर्या को शब्दों में बताया। उन्होंने पत्रिका के जन-सरोकार कार्यों से भी रूबरू कराया। इस मौके पर भरत मेहरा, अंकुश प्रजापत, महेश कुमार, विजय शर्मा, पूजा गौतम, मोनिका साहू, वीनू राठोड़, प्रियंका जांगिड़, रोशन मीणा अन्य थे।
Published on:
02 Mar 2024 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
