
सामुदायिक चेतना के लिए कार्य करती है स्काउट-गाइड: मीणा
दूनी. कस्बा स्थित उत्तम विद्या मंदिर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड देवली के तत्वावधान में इको क्लब प्रभारी, स्काउटर गाइडर संगोष्ठी अतिरिक्त कमिश्नर प्रधान मीणा की अध्यक्षता में संगोष्ठी आयोजित हुई। अतिरिक्त कमिश्नर मीणा ने कहा कि स्काउटिंग गाईडिंग सामुदायिक चेतना के लिए कार्य करती है।
इसके माध्यम से समाज सेवा एवं अनुशासन की भावना का विकास होता है। सहायक जिला कमिश्नर एवं प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने कहा कि 5 से 10 आयु वर्ष के नन्हें कब-बुलबुल, 10 से 18 आयु वर्ष के स्काउट-गाइड एवं 15 से 25 आयु वर्ष के रोवर रेंजर में सेवा, समर्पण, अनुशासन की भावना अति-आवश्यक है। स्काउट सीओ गिरिराज गर्ग ने बताया कि जिले में संचालित नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब गतिविधि, कौशल विकास, स्काउट-गाइड प्रशिक्षण, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय शैक्षिक भ्रमण एवं साहसिक शिविर बालक-बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित होते है।
सहायक कमिश्नर गणपतङ्क्षसह चौहान ने 18 वीं राष्ट्रीय जंबूरी रोहट पाली के संस्मरण के साथ-साथ सामुदायिक सेवा की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर सीओ गाइड आचू मीना, सचिव द्वारकाप्रसाद प्रजापत, ट्रेङ्क्षनग काउंसलर खेमराज मीणा, अशोककुमार शर्मा, दिग्विजय ङ्क्षसह, मनीषा जैन, अमिता शर्मा, उर्मिला कंवर, हेमराज मीणा, राजेंद्र बेरवा, मनीराम रेगर, बुद्धि प्रकाश शास्त्री, मियाराम मीणा, भंवर लाल धाकड़, सीताराम नागर, ललिता पारीक, संगीता साहू, मधु सेन, रेखा कुमारी मीणा, शिमला बाई ने भी संचालित इको क्लब एवं स्काउट-गाइड गतिविधियों की जानकारी दी।
सहयोग, समर्पण एवं अनुशासन का संदेश
टोडारायङ्क्षसह. राजकीय कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत बुधवार को सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन किया गया। महाविद्यालय परिसर में डॉ. बी.आर. मीणा एवं प्राचार्य एस. एल. बैरवा के आतिथ्य में आयोजित उद्घाटन समारोह की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर की।
मुख्य अतिथि मीणा ने स्वयंसेवको को लक्ष्य प्राप्ति तक निरंतर परिश्रम करने एवं मानव कल्याण के प्रति सदैव तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया। अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य एस.एल. बैरवा ने स्वयंसेवकों को सहयोग, समर्पण एवं अनुशासन की भावना से सेवा कार्य करने पर बल दिया।
कार्यक्रम अधिकारी एन.के. शर्मा ने एनएसएस की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए सात दिवसीय शिविर की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। छात्रसंघ अध्यक्ष हर्षित बैरागी ने स्वयंसेवकों को स्वयं की प्रेरणा से सेवा कार्य करने पर बल दिया। संचालन डॉ. गोपाल लाल माली ने किया।
Published on:
16 Mar 2023 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
