21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धर्मसभा में संत मदनमोहन ने कहा,धर्म का पालन कर मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए राम

मदनमोहन ने कर्म पर चर्चा करते हुए कहा कर्म की गति गहन हैं कर्म ही जीवन का बीज हैं और कर्म प्रधान हैं।  

2 min read
Google source verification
धर्मसभा में संत मदनमोहन ने कहा,धर्म का पालन कर मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए राम

धर्मसभा में संत मदनमोहन ने कहा,धर्म का पालन कर मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए राम

निवाई. समस्त अस्तित्व का संविधान ही धर्म है। बिना धर्म के श्रेष्ठ समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। धर्म जीवन की यात्रा को सुलभ बनाता हैं। भगवान राम ने जीवन भर धर्म का पालन कर मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहलाएं। ये शब्द संत मदनमोहन ने न्यू जैन कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में कहें।

उन्होंने कहा कि धर्म बढऩे से धन बढ़ता चला जाता और धर्म घटने पर धन घटता ही चला जाता हैं। कर्म पर चर्चा करते हुए कहा कर्म की गति गहन हैं कर्म ही जीवन का बीज हैं और कर्म प्रधान हैं। हमें समाज में घृणा, द्वेष, अनाचार, अत्याचार को बढ़ावा न देकर सामाजिक सौहार्द, राष्ट्रप्रेम, पर्यावरण सुरक्षा, मानवीय मूल्यों की रक्षा सहित दैवीय प्रवृत्ति में सहयोग करना चाहिए।

इससे पूर्व जैन कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा की शुरुआत दामोदरलाल पारीक, लल्लूलाल गुप्ता और कैलाश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात बादाम देवी, चेतन पारीक और रवि पारीक ने संत परम्परा के साथ स्वागत किया। इस दौरान सत्संग का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव दिलीप ईसरानी, प्रदीप पारीक, रवि टोडवाल, दिलीप डासवाणी, सरोज अग्रवाल, सुमन पारीक, बीना, मोना, शानु गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे।

कलशाभिषेक समारोह रविवार को
टोंक. श्रीचंद्रप्रभु दिगंबर जैन नसिया तेरापंथीयान चतुर्भुज तालाब के पास पुरानी टोंक में रविवार सुबह सवा 9 बजे को तीन लोक महामंडल विधान की पूजा के समापन अवसर पर महाअघ्र्य चढ़ाया जाएगा। शाम को श्रीजी के वार्षिक कलशाभिषेक समारोह का आयोजन होगा। यह जानकारी नसिया समिति के मंत्री पवन जैन बिलासपुरिया ने दी।

खेड़ापति बालाजी के लिए पदयात्रा 29 को
निवाई. रतनपुरा उर्फ रोहेडा गांव से रविवार को बालाजी नवयुवक मंडल के तत्वावधान में खेड़ापति बालाजी माधोराजपुरा फागी के लिए अष्टम पदयात्रा रवाना होगी। मंडल के कोषाध्यक्ष रामजीलाल बैरवा ने बताया कि रविवार को बाबा रामदेव के मंदिर से अतिथियों द्वारा ध्वज की पूजा अर्चना करके खेड़ापति बालाजी के लिए पदयात्रा को रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रविवार की रात्रि खेड़ापति बालाजी के मंदिर में गायक कलाकार लालचंद मस्ताना एवं रामस्वरूप मंडप के सान्निध्य में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।