ग्राम पंचायत प्रशासन ने संपूर्ण पंचायत क्षेत्र को सेनेटाइज करवाने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराईट स्प्रे का छिडक़ाव करवाया। बाहर से आने जाने वालों पर न सिर्फ जिम्मेदारों ने बल्कि ग्रामीणों ने उन पर पूरी नजर बनाएं रखी। ऐसे में लॉकडाउन के दौरान टोंक जिला मुख्यालय पर लगे कफ्र्यू से चोरी-छिपके हरिपुरा बांध में मत्स्य आखेट करने पहुंचे लोगों को पुलिस की मदद से पकड़ते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 14 दिन के लिए क्वॉरंटीन किया।
वहीं अन्य बाहरी लोगों को भी क्वॉरंटीन किया। समय समय पर उनकी स्क्रीनिंग भी की गई। ग्राम विकास अधिकारी, बीएलओ, स्वास्थ्य कार्मिक, शिक्षक आदि ने सभी ग्रामीणों को चेताया कि वह मास्क लगाकर ही आवश्यक काम के लिए घर से बाहर निकलें।
राजमहल. मुख्य बाजार के पास मंगलवार रात चोर एक मकान में घुस गए। छत पर सो रहे परिजनों के जागने के कारण चोर दीवार कूदकर भाग गए। राजमहल निवासी अब्दुल रहीम अंसारी ने दूनी थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह परिवार सहित मकान की छत पर सो रहे थे, तभी एक युवक मकान की दीवार से होकर छत्त पर आ पहुंचा।