
सात सूत्री मांगों पर अड़े राजस्व कर्मचारी, पेन डाउन हड़ताल कर किया का कार्य बहिष्कार
निवाई. राजस्थान राजस्व सेवा परिषद ने मांग पत्र पर हुई सहमति की क्रियान्वित नहीं होने पर कार्य का बहिष्कार कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के चार अक्टूबर 2021 के लिखित समझौते पर क्रियान्वित नहीं होने तथा समय समय पर दिये गए ज्ञापनों एवं 17 अप्रैल 2023 को नए सिरे प्रस्तुत मांग पत्र पर मुख्यमंत्री आवास पर वर्ष 2021 के समझौते एवं नवीन मांग पत्र पर सहमति बनी थी।
परंतु अभी तक कोई क्रियान्वयन नहीं किया गया है। जिससे परिषद ने सोमवार से कार्य का बहिष्कार किया है। उन्होंने ज्ञापन से अवगत कराया कि सीधी भर्ती के आरटीएस को सीधे तहसीलदार पद पर संस्थित करने तथा मंत्रालयिक कर्मचारी का पदोन्नति कोटा समाप्त करना, वरिष्ठ पटवारी पद का विलोपन करना, पटवारी, भूअभिलेख निरीक्षक, नायब तहसीलदार व तहसीलदार का कैडर का पुर्नगठन कर नवीन पद सृजित करने समेत अन्य मांग को पूरा करने की मांग की है।
अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की
पीपलू. राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के बैनर तले सोमवार को पीपलू तहसील कार्यालय के बाहर पटवारी, भू-अभिलेख निरीक्षक आदि ने पेन डाउन हड़ताल पर रहकर धरना देकर प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम को मुख्यमंत्री ने नाम ज्ञापन सौंपा। इस साल 23 अप्रैल को सीएमआर में मुख्यमंत्री की ओर से ङ्क्षबदुओं पर सहमति प्रदान की गई थी लेकिन कार्मिक विभाग की ओर से इस संबंध में अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। इस दौरान पटवार संघ अध्यक्ष गिरिराज गुर्जर, राजस्थान कानूनगो संघ अध्यक्ष छीतरलाल चौधरी, गिरदावर श्योजीराम चौधरी, बाबूलाल बैरवा, पटवारी बृजराज स्वामी, हेमंत गुर्जर, भरत मीणा, विमला सैनी मौजूद रहे।
कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन
मालपुरा. राजस्व सेवा परिषद् के बैनर तले सोमवार को तहसीलदार से लेकर पटवारी तक पेन डाउन हड़ताल शुरू कर दी है। इसमें मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंप कर 7 सूत्री मांग पत्र को लागू करने की मांग की है। उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए पेन डाउन हड़ताल शुरू की। जिलाध्यक्ष रामदास माली व तहसील अध्यक्ष शंकर जाट के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में बताया कि जब तक इन मांगों को लागू नहीं किया जाएगा। तब तक पेन डाउन हड़ताल जारी रहेगी।
पेन डाउन हड़ताल पर उतरे
देवली. राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के अधिकारी एवं कार्मिक राज्य सरकार से सहमति वाली मांगों पर कोई आदेश जारी नहीं होने पर पेन डाउन हड़ताल पर उतर गए। सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद को ज्ञापन देकर उपखंड मुख्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया। ज्ञापन में बताया कि आदेश जारी नहीं होने तक हड़ताल जारी रहेगी तथा उपखण्ड मुख्यालयों पर उपस्थित रहकर धरना व प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने में परिषद के अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद थे।
टोडारायङ्क्षसह. राजस्थान राजस्व सेवा परिषद टोडारायङ्क्षसह ने प्रदेशव्यापी आह्वान पर सोमवार को राजस्व कार्यो का बहिष्कार कर तहसील कार्यालय के सामने धरना दिया तथा मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
Published on:
29 Aug 2023 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
