
शीत लहर व गलन बढऩे से बदली दिनचर्या , शाम पड़ते ही गली-चोराहों पर जल उठते है अलाव
बंथली. सुबह-शाम पड़ रही ठण्ड लोगों को आहत कर रही है। शाम को राजमार्ग स्थित होटलों, कस्बों-गावों के गली-चोराहों पर लोग अलाव जलाकर ठण्ड से बचाव का प्रयत्न करने में लगे रहते है।
राष्ट्रीय राजमार्ग व राज्य राजमार्ग पर तो जैसे वाहनों के पहिए थम से जाते है और चालक होटल, ढाबों पर अलाव जलाकर बैठे रहते है। सबसे अधिक परेशानी क्षेत्र में घूम रहे मवेशियों को हो रही है।
भीषण सर्दी में उन्हें रातभर आशियाना तलाशना पड़ रहा है। वहीं सुबह भी भीषण सर्दी के चलते बाजारों में आवाजाही आठ बजे बाद शुरू होती है।
सर्दी के तेवर तीखे, बदली दिनचर्या
राजमहल .कस्बे सहित आस पास के क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही सर्दी ने तेवर तीखे कर दिए हैं। शीत लहर के साथ ही गलन बढऩे से लोग देर सुबह तक जगह-जगह अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाते दिखाई देने लगे हैं।
शाम को जल्दी ही मुख्य बाजार में सन्नाटा पसरने लगा है, वहीं देर सुबह तक दुकानें खुलने लगी है। सर्दी के साथ गिरती ओस की बूंदों से फसलों में फायदा तो बनास में पेटा काश्त की फसलों में पाला पडऩे की चिंता सताने लगी है।
Published on:
28 Dec 2018 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
