
6 माह से खुदी सडक़: अधिकारी पहुंचे तो झेलनी पड़ी नाराजगी
6 माह से खुदी सडक़: अधिकारी पहुंचे तो झेलनी पड़ी नाराजगी
हालात इतने खराब की कीचड़ से निकल रहे लोग
पल्ला झाड़ रहे आरयूइआईडीपी और सार्वजनिक निर्माण विभाग
टोंक. जिला मुख्यालय पर सडक़ों के हाल खराब है। कई गलियां तो ऐसी है जिनमें रहने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कार्य करने वाले विभाग एक-दूसरे की गलती बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं। ऐसे में लोगों को खामियाजा भुगताना पड़ रहा है।
शहर के कालीपलटन स्थित छुट्टन का चौराहा समेत आस-पास के इलाकों में खुदी सडक़ का जायजा लेने शनिवार को अधिकारी पहुंचे। उन्हें वहां लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। लोग अधिकारियों को देखते ही बरस पड़े और परेशानियां गिनाने लगे।
वहीं अधिकारियों ने भी माना कि शहर में चल रहे कार्य में अव्यवस्थाएं हैं। ऐसे में लोगों का नाराज होना जायज है। दरअसल उपखण्ड अधिकारी कपिल शर्मा के नेतृत्व में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीन मोहम्मद, तहसीलदार रामधन, नगर परिषद के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्हें सडक़ खराब होने से छुट्टन का चौराहा से 400 मीटर की दूरी पर ही रुकना पड़ा। जहां उनकी कार तक फंस गई। उन्हें अन्य मार्ग से मौके पर पहुंचना पड़ा।
6 माह से झेल रहे परेशानी
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि 6 महीने पहले आरयूआईडीपी ने सीवरेज लाइन डालने के लिए सडक़ खोदी थी। तब से अब तक इसकी मरम्मत नहीं की गई। वहीं उपखण्ड अधिकारी को दूरभाष पर आरयूआईडीपी के अधिशासी अभियंता ने बताया कि यह सडक़ सार्वजनिक निर्माण विभाग बना रहा।
विभाग की ओर से बार-बार उनकी लाइन तोड़ी जाती है। इससे कार्य बाधित है। दूसरी तरफ सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने कहा कि सडक़ खोदने के लिए एक हार सडक़ की गहराई की जाती है। बार-बार नहीं की गई। अब नल कनेक्शन में आरयूआईडीपी देरी कर रहा है। इससे सडक़ नहीं बन रही है।
शिकायतों का अम्बार
शहर में चल रहे सीवरेज के कार्य में बरती जाने वाली अनदेखी की शिकायतों का अम्बार है। ऐसे में गत दिनों एक जने ने सोशल मीडिया पर अभ्रदता पूर्वक शिकायत दर्ज कराई थी। अब जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्हें लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा है।
Published on:
19 Aug 2023 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
