16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मगरमच्छ के आने से दहशत में है तटीय क्षेत्रों के ग्रामीण

राजमहल @ पत्रिका. बीसलपुर बांध की डाउन स्ट्रीम स्थित कंवरावास व सालग्यावास गांव के पास बनास नदी में इन दिनों मगरमच्छ नजर आने से तटीय क्षेत्र के गांवों में दहशत का माहौल है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pawan Kumar Sharma

Nov 30, 2016

tonk

राजमहल . बीसलपुर बांध की डाउन स्ट्रीम स्थित कंवरावास व सालग्यावास गांव के पास बनास नदी में इन दिनों मगरमच्छ नजर आने से तटीय क्षेत्र के गांवों में दहशत का माहौल है।

राजमहल @ पत्रिका. बीसलपुर बांध की डाउन स्ट्रीम स्थित कंवरावास व सालग्यावास गांव के पास बनास नदी में इन दिनों मगरमच्छ नजर आने से तटीय क्षेत्र के गांवों में दहशत का माहौल है।

मवेशियों को पानी पिलाते व बच्चों के नदी में नहाने के दौरान दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। इधर ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग नाका टोडारायसिंह के कार्मिकों ने मगरमच्छ को पकड़कर बीसलपुर बांध में छोडऩे का प्रयास भी किया, लेकिन कई प्रयासों के बाद ये पकड़ा नहीं जा सका।

वन सुरक्षा गार्ड अमर सिंह ने बताया कि बनास में चार से पांच फीट लम्बा मगरमच्छ है। सर्दी के चलते वह कभी-कभार पानी से निकलकर बजरी के ढेर पर आ जाता है,

लेकिन लोगों की आहट पाकर वापस पानी में चला जाता है। बनास नदी में पहले कभी मगरमच्छ नजर नहीं आया था।

इस वर्ष लम्बे समय तक बीसलपुर बांध से बनास में की गई पानी की निकासी से बांध के जलभराव क्षेत्र से इसके बहकर आने की संभावना है।

मगरमच्छ नजर आने से लोग पालतू पशुओं को नदी में पानी पिलाने के साथ ही नहाने से कतराने लगे हैं।