
टोंक जिले में एक साथ 14 उर्वरक निरीक्षकों की कार्रवाई, खाद-बीज दवाइयों की दुकानों एवं गोदामों के से लिए सेम्पल
किसानों को उचित दर एवं उच्च गुणवत्ता का कृषि आदान उपलब्ध कराने, किसानों के साथ धोखाधड़ी नही हो इसके लिए कृषि विभाग ने सघन अभियान चलाकर गुरुवार को चौदह उर्वरक निरीक्षकों की टीम ने जिले के खाद बीज एवं दवाइयों की दुकानों एवं गोदामों का सघन निरीक्षण किया। संयुक्त निदेशक केके मंगल ने बताया कि किसानों को फसल की आवश्यकतानुसार समय पर यूरिया, डीएपी एवं अन्य उर्वरक उपलब्ध हो इसके लिए कृषि विभाग की और से कृषि आदान विक्रेताओं के स्टॉक एवं गोदामों का निरीक्षण किया जा रहा है।
अमानक पाए जाने पर न्यायालय में परिवाद करेंगे पेश
किसानों को उच्च गुणवत्ता का कृषि आदान उपलब्ध कराने हेतु सेम्पल लिए जा रहा है। जिनकों विश्लेष्ण हेतु प्रयोगशाला में भेजा जायेगा, अमानक पाए जाने पर न्यायालय में परिवाद भी पेश किया जाएगा। मंगल ने बताया कि विभाग के निरीक्षकों की और से कृषि आदान के प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण करेंगे और मौके पर मौजूद उर्वरक के स्टॉक का पॉस मशीन एवं स्टॉक रजिस्टर से मिलान करेंग। े एवं किसी भी स्तर पर अनियमितता पाए जाने पर उर्वरक नियन्त्रण आदेश के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
इन्होने किया निरीक्षण
परियोजना निदेशक आत्मा टोंक दिनेश कुमार बैरवा एवं कृषि अधिकारी एवं उप परियोजना निदेशक आत्मा पूनम श्री ने टोंक घण्टा घर क्षेत्र, जयपुर आयुक्तालय से उपनिदेशक राजकुमार पारीक एवं उर्वरक निरीक्षक रेखा चौधरी, डां मुकेश कुमार जाट, नन्दराम मीणा ने पीपलू क्षेत्र, सहायक निदेशक रामपाल शर्मा, कृषि अधिकारी रिपुदमन सिंह ने निवाई क्षेत्र, कृषि अधिकारी एवं फर्टीलाइजर इन्सपेक्टर कजोड़ मल गुर्जर ने टोंक डिपो क्षेत्र, कृषि अधिकारी प्रकाश सिंह यादव एवं कौशल कुमार सौमाणी ने उनियारा, कृषि अधिकारी हंसराज मीणा ने टोडारायसिंह क्षेत्र, कृषि अधिकारी श्योजी राम यादव ने देवली के कृषि आदान विक्रेताओं एवं गोदामों का निरीक्षण कर रिपोर्ट संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार को प्रस्तुत करेंगे। रिपोर्ट के आधार पर संयुक्त निदेशक आवश्यक वस्तु अधिनियम 1935 एवं उर्वरक नियन्त्रण आदेश 1985 के तहत दी गई शक्तियों के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Published on:
19 Oct 2023 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
