
सम्मान करने से प्रतिभाओं का बढ़ता है मनोबल तो शिक्षा से होता है समाज का विकास- मोरवाल
डिग्गी. डिग्गी सेन समाज धर्मशाला में शनिवार को सेन समाज युवा विकास समिति मालपुरा के तत्वावधान में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।
समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि केश कला बोर्ड अध्यक्ष मोहन मोरवाल ने श्रीजी व नारायणी माता के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलीत कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मोरवाल ने कहा कि शिक्षा से समाज का विकास होता है और प्रतिभाओं का सम्मान करने से उनका मनोबल बढता है।
समारोह कि अध्यक्षता करते हुए विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने की। उन्होंने सेन समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पांच लाख की राशि दिए जाने की घोषणा की। सेन समाज युवा विकास समिति के अध्यक्ष शंकरलाल सैन ने बताया कि समारोह में कक्षा 10 वीं, कक्षा 12 वीं, नव चयनित कर्मचारियों, सेवानिवृत कर्मचारियों सहित भामाशाहों व अन्य प्रतिभाओं को प्रतिक चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में विशिष्ठ अतिथि पूर्व शाखा प्रबन्धक रोडवेज डिपो अजमेर के राधामोहन सेन, एडवोकेट एसडी. काशपुरिया, पीएनबी के वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक ब्रजमोहन सेन सहित अन्य अतिथियों ने भी सम्बोधित किया।
केशकला मालपुरा तहसील अध्यक्ष अनिल सेन, मालपुरा पार्षद सीताराम सेन, समिति के उपाध्यक्ष राजकुमार सेन, कोषाध्यक्ष मुकेश सेन, महामंत्री हेमराज सेन, संयोजक बालकिशन सेन, जगदीश सेन, सत्यनारायण सेन, सीताराम सहित सेन समाज के महिला-पुरुष मौजूद थे।
Published on:
06 Jan 2019 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
