टोडारायसिंह. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन को लेकर आयोजित किशोरी बाल मेले में बच्चों ने विज्ञान से जुड़ी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आयोजित किशोरी बाल मेले की शुरूआत उपखण्ड अधिकारी रूबी अंसार व प्रधानाचार्य अशोक चौपड़ा ने की। उन्होंने कहा परिवार व समाज के साथ देश के विकास के लिए बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन जरूरी है।
व्याख्याता महेन्द्र जैन ने बताया कि प्रारम्भिक स्तर पर होमो फोन्स प्रदर्शनी में प्रथम खाल का ढ़ाबा, द्वितीय कस्तूरबा, आकृति ज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम खाल का ढ़ाबा, द्वितीय राबाउमावि, दिन-रात बनना में प्रथम राउप्रावि घाटी रैगरान, द्वितीय घाटी राउमावि टोडा तथा व माध्यमिक स्तर पर विराम चिन्ह प्रदर्शनी, सौरमण्डल प्रदर्शनी व आत्मरक्षा प्रदर्शनी में प्रथम व द्वितीय स्थान राउमावि टोडारायङ्क्षसह ने प्राप्त किया। टोडारायसिंह राउमावि में आयोजित किशोरी बाल मेले का अवलोकन करते एसडीएम व प्रधानाचार्य।