निवाई. बरोनी थाने की नाकाबंदी करके बजरी के एक ट्रक को जब्त किया। थाना प्रभारी रामकृष्ण चौधरी ने बताया कि नाकबंदी के दौरान एक ट्रक चालक जा रहा था। जिसकी जांच करने पर बजरी भरी थी। जिसको जब्त करके ट्रक चालक काशीराम पुत्र नारायण मीणा निवासी मीणा पालड़ी आगरा रोड थाना कानोता को गिरफ्तार किया है।
इसी प्रकार दतवास थाना पुलिस ने अवैध बजरी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त करके दो चालकों को भी गिरफ्तार किया है।
एसएलआर का भी नहीं है खौफ , बेलगाम हो अवैध बजरी खनन व परिवहन
एक चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोडकऱ फरार हो गया। दतवास थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बजरी तस्करों का पीछा कर भगवतपुरा मोड़ पर बजरी माफियाओं को धर दबोचकर चालक पायलट मीणा निवासी बाढ़ मुकंदपुरा व तेजराम मीणा निवासी नंदलालपुरा थाना कोटखावदा को गिरफ्तार किया है।