1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेतों में जमा हो रहा है बीसलपुर परियोजना के वॉल्व से व्यर्थ रहा बहा पानी

बीसलपुर परियोजना की अनदेखी के बीच बीसलपुर-जयपुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बिछाई गई भूमिगत जलापूर्ति पाइप लाइन के वॉल्व से व्यर्थ बहता पानी नजदीक सरसों की पकी हुई फसल में भर जाने से किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
खेतों में जमा हो रहा है बीसलपुर परियोजना के वॉल्व से व्यर्थ रहा बहा पानी

खेतों में जमा हो रहा है बीसलपुर परियोजना के वॉल्व से व्यर्थ रहा बहा पानी

टोडारायसिंह. बीसलपुर परियोजना की अनदेखी के बीच बीसलपुर-जयपुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बिछाई गई भूमिगत जलापूर्ति पाइप लाइन के वॉल्व से व्यर्थ बहता पानी नजदीक सरसों की पकी हुई फसल में भर जाने से किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि बीसलपुर परियोजना के तहत एक दशक पहले टोडा, मालपुरा व दूदू समेत जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति को लेकर सडक़ किनारे भूमिगत पाइप लाइन बिछाई गई थी।

उक्त लाइन में तीन से पांच किमी. के मध्य निकासी को लेकर वॉल्व स्थापित किए गए है, लेकिन रखरखाव व देखरेख के अभाव में अधिकांश वॉल्व से पानी व्यर्थ बहता रहता है। जबकि परियोजना विभाग पाइप लाइन व वॉल्व के रखरखाव व मरम्मत कार्य को लेकर प्रतिवर्ष लाखों रुपए खर्च करता है।


गत दिनों कृषि उपज मण्डी के पीछे बीसलपुर सर्विस रोड पर पम्पिंग स्टेशन के निकट स्थापित वॉल्व से पानी व्यर्थ बह रहा है। अनदेखी के बीच गत दिनो बहता पानी नजदीक एनिकट व गड्ढों में भरने के बाद आस-पास खेतो में भर गया। किसानों ने बताया कि खेतो में सरसों व चने की पकी हुई फसल खड़ी है।

गत दिनों रिसाव से पानी भर जाने से फसल काटना मूश्किल हो गया है। इधर, पकी फसल में पानी भरने से फसल में नुकसान की संभावना बढ़ गई है। उन्होंने वॉल्व को बंद करवाने के साथ फसल नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है।