31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: डिग्गी कल्याण लक्खी मेले से पहले किस बात को लेकर हुआ विरोध, फिर किस बात को लेकर बनी सहमती

विरोध के चलते प्रशासन ने व्यापारियों की जाट धर्मशाला में बैठक लेकर तीन फुट तक की सीमा निर्धारित कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की।  

2 min read
Google source verification
shopkeepers-protest-against-encroachment-in-diggi-kalyan-temple

पारियों द्वारा दुकानों के बाहर नाली पर तीन फुट का फन्टा लगाए रखने की मांग को लेकर अतिक्रमण हटाने का विरोध किया।

मालपुरा. उपखण्ड के डिग्गी गांव में शुरु होने वाले 53 वें पदयात्रा लक्खी मेले की तैयारियों को लेकर सोमवार को तहसीलदार मोखम सिंह, नायब तहसीलदार शिव नारायण हांडा, विकास अधिकारी रणवीर सिंह, सरपंच प्रेमकुमार डांगी मय दल-बल के धोली दरवाजे से कल्याण मन्दिर के मुख्य बाजार में दुकानों व मकानों के बाहर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंचे।

व्यापारियों द्वारा दुकानों के बाहर नाली पर तीन फुट का फन्टा लगाए रखने की मांग को लेकर अतिक्रमण हटाने का विरोध किया। विरोध के चलते प्रशासन ने व्यापारियों की जाट धर्मशाला में बैठक लेकर तीन फुट तक की सीमा निर्धारित कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की।

बैठक में ग्राम पंचायत सरपंच प्रेम कुमार डांगी व ग्राम विकास अधिकारी सावरलाल जाट ने व्यापारियों से अनुरोध किया कि पूरे वर्ष व्यापारी अपनी मर्जी से काम करते हैं लेकिन मेले के दौरान प्रशासन व यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपनी दुकानो को निर्धारित सीमा में रख कर प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। इस पर व्यापार मंडल के सत्यनारायण, अभिषेक, मिश्रीलाल, सुनील, रामकल्याण, शंकरलाल, सहित अन्य व्यापारियों ने अपनी सहमति प्रकट की। इस पर तहसीलदार व अन्य अधिकारियों ने व्यापारियों को अपनी-अपनी दुकान के बाहर कचरा पात्र रखने व दुकान से तीन फुट दूरी के बाद किसी प्रकार का सामान नहीं रखने, प्रसाद बेचने के नाम पर यात्रियो ने छीना-झपटी नहीं करने, एवं व्यापारियो की मांग पर पदयात्रियो के साथ आनेवाले डीजे साउण्ड धोली दरवाजे से आगे नहीं जाने के निर्देश दिए। वही दुकानदारों को मेले के दौरान बाजार में कचरा नहीं डालने की हिदायत दी गई। अधिकारियों ने मन्दिर परिसर में दर्शनार्थियों की जायजा लेते हुए डिग्गी गांव में विजय सागर तालाब पर सुरक्षा की व्यवस्था सहित साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा। तहसीलदार मोखम सिंह ने बताया कि चौपड़ चौराहे से मन्दिर तक रेलिंग लगाकर दर्शनों के लिए एक तरफा आवागमन की पदयात्रियों की व्यवस्था रहेगी। वीवीआईपी के लिए भी अलग से मध्य में आवागमन की
सुविधा रहेगी।

लोगों ने की शिकायत

टोंक. वक्फ बोर्ड की सम्पति पर कुछ लोग अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं। इसकी शिकायत लोगों ने नगर परिषद में की है। इसमें खालिद, शादाब, जफर, नासिर आदि ने बताया कि वार्ड 10 में वक्फ बोर्ड की सम्पति है। इस पर कुछ प्रभावशाली लोग निर्माण कर रहे हैं। जबकि निर्माण की स्वीकृति वक्फ बोर्ड जयपुर से जारी की जाती है। इसके बाद नगर परिषद अनुमति देता है, लेकिन यहां बिना स्वीकृति के ही निर्माण किया जा रहा है। इसके चलते आस-पास के लोगों को परेशानी हो रही है। इसकी पहले भी नगर परिषद में शिकायत की गई थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके चलते एक बार फिर ज्ञापन सौंपा।

मालपुरा के डिग्गी गांव अतिक्रमण हटाने का विरोध करते व्यापारी

Story Loader