29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीआईएसएफ के जवानों ने श्रमदान कर मन्दिर में की साफ-सफाई

उपमहानिरीक्षक मल्लिक ने जवानों व ग्रामीणों से कहा कि स्वच्छता से ही देश की तरक्की संभव है।  

2 min read
Google source verification
 गणेश मन्दिर में साफ-सफाई

देवली. केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(सीआईएसएफ) के जवानों ने क्षेत्र के बोरड़ा गणेश मन्दिर में साफ-सफाई की।

देवली. केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(सीआईएसएफ) के जवानों ने क्षेत्र के बोरड़ा गणेश मन्दिर में साफ-सफाई की। इस दौरान बल उपमहानिरीक्षक एस. के. मल्लिक की अगुवाई में 500 जवान बोरड़ा गणेश मन्दिर पहुंचे। जहां बल के अधिकारियों की अगुवाई में सैकड़ों जवानों ने श्रमदान किया। जवानों ने भोजनशाला, उद्यान, स्नानघाट व मन्दिर परिसर की साफ-सफाई की।

उपमहानिरीक्षक मल्लिक ने जवानों व ग्रामीणों से कहा कि स्वच्छता से ही देश की तरक्की संभव है। इसके लिए प्रत्येक नागरिक को जागरूक होकर स्वच्छता में योगदान देना होगा। उन्होंने अधिकारियों के साथ मन्दिर परिसर में घूम-घूमकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान मन्दिर समिति अध्यक्ष गिरिराज जोशी आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि सीआईएसएफ ने क्षेत्र के प्रसिद्ध बोरड़ा गणेश मन्दिर की स्वच्छता का जिम्मा ले रखा है।

मासिक निरीक्षण किया

टोंक. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष शुभा मेहता (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंकज बंसल एवं पूर्णकालिक सचिव उमेश वीर ने शनिवार को जिला कारागृह टोंक का मासिक निरीक्षण किया। उन्होंने कारागृह में निरुद्ध बंदियों से बातचीत कर जेल प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं व सुविधाओं की जानकारी ली।

न्यायिक अधिकारियों की जांच में कारागार परिसर में लगे सभी सीसीसीटी चालू स्थिति में नहीं मिले। इस पर उन्होंने कारागार अधीक्षक को इन्हें दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा कारागार में स्थित कम्प्यूटर्स को जल्द इन्स्टॉल कराने, के निर्देश भी दिए। न्यायिक अधिकारियों ने बंदियों के सम्बन्ध में संधारित रजिस्टर व पत्रावलियों का अवलोक कर कारागृह में नियुक्त चिकित्सक के आवक-जावक रजिस्टर, संचालित भोजनशाला बैरक, शौचालय व स्नानागार का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

नेशनल दिव्यांग क्रिकेट में जौहर दिखाने पर रोहन का स्वागत


टोंक. बोर्ड ऑफ डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया की ओर से हैदराबाद में नेशनल स्तर की पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सबसे तेज शतक जमाने वाले छावनी टोंक निवासी रोहन रघुवंशी एंव बॉलिंग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले महावीर शर्मा को टोंक पहुंचने पर ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया।

40 गेदों में शतक लगाकर रोहन रघुवंशी ने हैदराबाद में सबको चौंका दिया था। उल्लेखनीय है कि फुटबॉल खिलाड़ी रहे प्रेम रघुवंशी के पुत्र रोहन रघुवंशी का एक नई पहल सेवा संस्था की ओर से हैदराबाद में होने वाले द्वितीय नेशनल दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के लिय चयन हुआ था। जहां खेलने के बाद रोहन के शुक्रवार को अपने साथी खिलाड़ी महावीर के साथ टोंक लौटने पर खेल प्रेमियों से स्वागत किया।

Story Loader