6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसआईटी ने बजरी से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, दो खाली ट्रकों को भी पकड़ा

Illegal gravel transport: अवैध बजरी खनन की रोकथाम को लेकर एसआईटी टीम ने दो बजरी से भरी व दो खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है।

2 min read
Google source verification
एसआईटी ने बजरी से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, दो खाली ट्रकों को भी पकड़ा

एसआईटी ने बजरी से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, दो खाली ट्रकों को भी पकड़ा

टोडारायसिंह. बजरी खनन व परिवहन पर प्रभारी रोकथाम को लेकर सोमवार रात्रि को तहसीलदार मनमोहन गुप्ता व थाना प्रभारी बंशी लाल पांडेय मय पुलिस जाप्ते के बजरी खनन क्षेत्र का दौरा किया। अवैध बजरी खनन की रोकथाम को लेकर क्षेत्र में भ्रमण दौरान सैतीवास के निकट एसआईटी टीम की गाडिय़ा देखकर चालक बजरी से भरे हुए ट्रैक्टरों के एक कच्चे रास्ते की जाने का संदेह होने पर उनका पीछा किया गया।

read more: नहरों से पानी चोरी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, अवैध इंजन लगाकर सिंचाई करने पर लोगों को किया पाबंद

संदेह पर कच्चे रास्ते पर मुख्य सडक़ से करीब एक किलोमीटर आगे दूरी पर भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली बीच रास्ते में खड़ी करके चालक फरार हो गया। वहीं इसके आगे तीन-चार ट्रैक्टर ट्रॉली चालक गाडिय़ां भगाकर ले जाने में कामयाब हो गए। तहसीलदार ने बताया कि खड़ा होने तथा साइड में जगह नहीं होने से ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकडऩा नहीं जा सका।

मौके पर खड़ी बजरी की ट्रॉली को थाने में खड़ा करवाया गया। इधर, सालग्यावास के निकट गश्त के दौरान दो ट्रक खाली खड़े मिले। संदेह के आधार पर दोनों को जब्त कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। वहीं खेडूल्याखुर्द के नजदीक एक बजरी से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर टोडारायसिंह पुलिस के सुपुर्द किया है।

read more: मुंबई आतंकी हमले की बरसी पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, शहीद स्मारक पर दीप जलाकर शहीदों को किया नमन

बजरी का रोका जाए अवैध खनन, कलक्टर ने जारी किए आदेश

टोंक. जिला कलक्टर के.के.शर्मा ने बनास नदी में हो रहे बजरी खनन की पुख्ता रोकथाम के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर हाल में अवैध बजरी खनन बंद हो। कलक्टर ने कहा कि पुलिस अधीक्षक की ओर से जिन मार्गों से बजरी की निकासी हो रही वहां एसआईटी दल निगरानी की करे।

चिह्नित नाकों पर निगरानी के दौरान उपखण्ड अधिकारियों एवं पुलिस उप अधीक्षक की मांग के अनुसार संबंधित थानों से एवं लाइन से पुलिस जाप्ता मुहैया कराया जाए। उप वन संरक्षक की ओर से वन क्षेत्र में आने वाले चिह्नित नाकों पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तैनात करेेंगे।

read more: Municipal elections 2019: टोंक में उपसभापति पद पर कांग्रेस के बजरंग लाल 15 मतों से हुए निर्वाचित, तीन ने नोटा का उपयोग किया

जिला परिवहन अधिकारी चिह्नित नाकों पर अपने विभाग के निरीक्षक स्टाफ लगाएगा। खनिज अभियंता खान एवं भू-विज्ञान विभाग खनिज अभियंता अपने विभाग के कार्मिकों को सप्ताह में कम से कम दो दिवस का चयन कर नाकों पर एसआईटी दल के साथ लगाने का कार्यक्रम तैयार कर व लगाएंगे। सभी उपखण्ड अधिकारी चिह्नित नाकों पर सम्बधित पटवारी, भू अभिलेख निरीक्षक को तैनात करेंगे।


बजरी भरा डम्पर व लोडर जब्त
दूनी. देवली एसआइटी ने घाड़ थाना क्षेत्र के मेहमूदगंज से मंगलवार रात बजरी से भरा डम्पर व बजरी भर रहे लोडर को जब्त किया है। थानाप्रभारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि सूचना के बाद देर रात मेहमूदगंज स्थित स्टॉक पर पहुंच बजरी भर रहे लोडर व बजरी भरे डम्पर को पकड़ लिया।