मालपुरा @ पत्रिका. श्रीपाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आर्यिका विज्ञाश्री के सान्निध्य में चल रहे कल्पद्रुम महामण्डल विधान में मंगलवार को श्रद्धालुओं ने अष्ट द्रव्यों के साथ अघ्र्य चढ़ाए।
मालपुरा @ पत्रिका. श्रीपाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आर्यिका विज्ञाश्री के सान्निध्य में चल रहे कल्पद्रुम महामण्डल विधान में मंगलवार को श्रद्धालुओं ने अष्ट द्रव्यों के साथ अघ्र्य चढ़ाए।
इस अवसर पर धर्मसभा में आर्यिका ने कहा कि भगवान के समवशरण में सभी प्रकार की शंकाओं, समस्याओं व प्रश्नों के जवाब लेकर उनको दूर करने का प्रयास करते हैं।
भगवान अपनी दिव्य ध्वनि से सभी शंकाओं का समाधान करते हैं। उन्होंने बताया कि समवशरण में लगभग 20 हजार सीढिय़ां होती है।
श्रावक इन पर मात्र 48 मिनट में चढ़ जाते हैं। कार्यक्रम में शाम को शास्त्र सभा, प्रवचन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महोत्सव शुरू
निवाई@ पत्रिका. श्रीहनुमान व्यायाम शाला में श्रीराम कथा महोत्सव की शुरुआत हुई।
इसमें कथावाचक आचार्य पं. मनोज शर्मा ने महादेव व मां गौरी के विवाह का प्रसंग सुनाया।