
देवी दर्शन: सोलंकी वंश ने की थी स्थापना, शहर समेत गांवों से आते हैं मां के दरबार में श्रद्धालु
बाराही माता, देवी दर्शन, सोलंकी वंश, नवरात्र , शारदीय नवरात्र, टोंक का इतिहास, पुरानी टोंक गढ परिवार
पुरानी टोंक गढ़ में स्थित बाराही माता मंदिर में नवरात्र के साथ ही श्रद्धालुओं का ताता शुरू हो जाता था, लेकिन इस बार कोरोना के चलते गढ़ परिवार के लोग मां की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। इस मंदिर में मान्यता के मुताबिक शहर समेत गांवों से लोग नवरात्र में आया करते थे। यह मंदिर टोंक के इतिहास से जुड़ा हुआ है।
इस मंदिर की स्थापना सोलंकी वंश ने की थी। टोंक में सोलंकियों का शासन 14वी सदी में हुआ था। तब से लेकर अब तक इस वंश के परिवार माता की पूजा-अर्चना में जुटे हैं। इस मंदिर में शहर समेत गांव से आने वाले श्रद्धालु हाजिरी लगाकर मन की मुराद पूरी होने की मां से प्रार्थना करते हैं। इसके अलावा शरीर पर दाद खुजली होने पर भी श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचकर सीढिय़ों पर पानी फैला कर उसे शरीर पर लगाते हैं।
उनका मानना है कि ऐसा करने से उनके दाद खाज से आराम मिलता है। गढ़ परिवार के ठाकुर हनुमान सिंह सोलंकी ने बताया कि रियासत काल के दौरान गढ़ के सोलंकी राजपूत शासकों द्वारा बाराही माता की स्थापना रसिया की टेकरी के नीचे स्थित पहाड़ पर की गई थी। जिसका खंडहर मंदिर आज भी पहाड़ पर मौजूद है, लेकिन बाद में मुगलों एवं मराठों के बीच हुए युद्ध के कारण मां भगवती की प्रतिमा की स्थापना गढ़ परिसर में मंदिर बनाकर की गई।
चोरों ने नजर नहीं उठाई
मंदिर में सभी जाति वर्गों के श्रद्धालु आते हैं। मंदिर में कभी चोरी की वारदात आज तक नहीं हुई किवदंती है कि इस मंदिर में चोरी की नीयत से कोई आता है तो उसे मजबूर परेशान होकर वापस ही लौटना पड़ता है। नवरात्र में मंदिर में रामायण, दुर्गापाठ, जागरण, कीर्तन आदि नियमित रूप से होते हैं।
इसके अलावा सामान्य दिनों में भी यहां सोमवार गुरुवार शुक्रवार को श्रद्धालुओं का ताता लगा रहता है। ऐसा माना जाता है कि इन दिनों में मांगी गई मनोकामना पूरी होती है। माता कि बच्चों पर विशेष कृपा मानी जाती है। इसलिए माताएं अपने बच्चों को साथ लाकर यहां ढोक लगाकर उनके स्वस्थ रहने की करती है। श्रद्धालुओं ने बताया कि मंदिर के बाहर एक पत्थर पर पानी डालकर उस पानी को चर्म रोगों पर लगाने से फायदा हुआ है।
Published on:
24 Oct 2020 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
