21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

कामयाबी: बंगलुरु में लापता छात्रा तक पहुंची पुलिस, जल्द ले आएंगे

युवती को लेकर पुलिस टीम होगी रवानाजिले के लोगों में थी नाराजगीटोंक/टोडारायसिंह. टोडारायसिंह कस्बे से लापता हुई युवती के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस लापता छात्रा तक पहुंच चुकी है। अब उसे लेकर पुलिस रवाना होगी। युवती बंगलुरु में मिली है। इसमें बंगलुरु पुलिस की भी अहम भूमिका है।

Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Dec 02, 2022

कामयाबी: बंगलुरु में लापता छात्रा तक पहुंची पुलिस, जल्द ले आएंगे
युवती को लेकर पुलिस टीम होगी रवाना
जिले के लोगों में थी नाराजगी
टोंक/टोडारायसिंह. टोडारायसिंह कस्बे से लापता हुई युवती के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस लापता छात्रा तक पहुंच चुकी है। अब उसे लेकर पुलिस रवाना होगी। युवती बंगलुरु में मिली है। इसमें बंगलुरु पुलिस की भी अहम भूमिका है।


टोडारायसिंह से गुमशुदा युवती को टोडारायसिंह थाना प्रभारी दातार सिंह ने बंगलुरु के होस्कोटे नामक स्थान से दस्तयाब कर लिया है। युवती को लेकर टीम टोंक के लिए रवाना होगी। युवती के महत्वपूर्ण सुराग मिलने के बाद अधिक दूरी को देखते हुए शुक्रवार सुबह टोडारायसिंह थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम हवाई जहाज से बंगलुरु भेजी गई थी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी मॉनीटर कर रहे थे।


पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा राकेश कुमार बैरवा व मालपुरा उपाधीक्षक सुशील मान तीनों बंगलुरु पुलिस के लगातार संपर्क में थे। ऐसे में जिलेभर के लोगों के बीच चल रही नाराजगी और विरोध दूर होगा। उल्लेखनीय है कि टोडारायसिंह से गत 23 नवम्बर को कॉलेज छात्रा घर से कॉलेज के लिए निकली थी। घर नहीं लौटने पर परिजनों की ओर से दर्ज गुमशुदगी के बाद तलाश शुरू की, लेकिन सात दिन गुजरने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस में इसकी रिपोर्ट दी थी।

साथ ही सर्वसमाज ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन देकर आगामी 48 घण्टे में बरामदगी या सुराग नहीं मिलने पर बाजार बंद कर आंदोलन की चेतावनी दी थी। इसके बाद पुलिस ने सक्रिय होकर पुलिस व साइबर क्राइम की टीमें गठित कर तलाश शुरू कर दी। शहर समेत सभी सड़क मार्ग व सार्वजनिक स्थलों के सीसीटीवी कैमरो से फुटेज खंगाले, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस सूत्रों ने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस व पुलिस टीमों ने सघन अभियान चलाकर जांच कार्रवाई की।

इधर, जैन समाज अध्यक्ष संतकुमार जैन ने बताया कि पुलिस व साइबर सैल ने अहम भूमिका निभाई है। पुलिस को मिले सुरागों के बीच शीघ्र लापता युवती की बरामदगी होगी। इधर, थाना प्रभारी दातार सिंह ने बताया कि पुलिस व साइबर सैल को कुछ सुराग मिले हैं। जहां टीमें भेजी गई है। जल्दी पुलिस लापता युवती की दस्बयाब की कार्रवाई करेगी।


जल्द ले आएंगे
युवती के लापता होने के मामले में पुलिस की आधा दर्जन टीम में शामिल पुलिस अधिकारी व जवान कार्य रहे है। तकनीकी का भी सहारा लिया गया। कई लोगों से मुलाकात की। ऐसे में अहम सुराग मिले हैं। पुलिस छात्रा तक पहुंच चुकी है। अब जल्द ही उसे टोंक जिले में लाया जाएगा।
– राकेश कुमार बैरवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक

बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़