-1494476601.jpg?w=800)
राजमहल. एक दर्जन से अधिक अद्र्ध सैनिकों ने गमगीन माहौल के बीच निरीक्षक को सलामी देकर उसका अंतिम संस्कार कराया।
राजमहल. श्रीनगर के अनन्तनाग में तैनात व रघुनाथपुरा निवासी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के निरीक्षक की सोमवार शाम हृदय गति रुकने से मौत हो गई। गांव में बुधवार को लाए गए शव का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। एक दर्जन से अधिक अद्र्ध सैनिकों ने गमगीन माहौल के बीच सलामी देकर उसका अंतिम संस्कार कराया। उल्लेखनीय है कि रघुनाथपुरा गांव निवासी व सीआरपीएफ में निरीक्षक रामलाल मीणा की ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से सोमवार को मौत हो गई थी। मीणा जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में कार्यरत थे। शव के बुधवार को गांव पहुंचने पर शोक की लहर छा गई। मीणा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। शवयात्रा के दौरान ग्रामीणों की ओर से रास्ते में पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान गांवड़ी सरपंच गोवर्धन मीणा सहित कई वार्ड पंच मौजूद थे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
