22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यालय में किया पौधरोपण

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैनपुरा के मैदान में गुरुवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण किया गया।  

less than 1 minute read
Google source verification
पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यालय किया पौधरोपण

पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यालय किया पौधरोपण

निवाई. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैनपुरा के मैदान में गुरुवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण किया गया। मुख्य अतिथि सरपंच भवानी सिंह ने कहा कि भविष्य में वातावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधे लगाना आवश्यक है। अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा ने कहा कि वृक्ष मनुष्य के लिए वरदान होते है।

सरपंच मदनलाल मीणा ने कहा कि वृक्ष ही भूमि को बंजर होने से रोकते हैं। इसीलिए मनुष्य को वृक्षों के महत्व को समझना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन सुरेश शर्मा द्वारा किया गया। सुरेश शर्मा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यालय के मेदान में नीम, पीपल, जामुन, शीशम, गुलमोहर, बिलपत्र, अशोक, करंज एवं सफेदा के ६० पौधे लगाए गए हैं।

इस अवसर पर पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रामविलास शर्मा, अनिल शर्मा, सीआर लादूलाल बैरवा, एडवोकेट बजरंगलाल चौधरी, पटवारी प्रदीप चौधरी, शंकरलाल शर्मा, बाबूलाल बैरवा, ग्राम विकास अधिकारी भवरसिंह, हजारीलाल बैरवा, विष्णु शर्मा एवं मूलचंद जाट सहित कई लोग मौजूद थे।

शिविर में दी रोजगार की जानकारी

टोंक. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ की ओर से रोजगार सहायता शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया। प्राचार्य डॉ. एस. आशा ने बताया कि बैंक तथा निजी कम्पनी में सेवा के लिए स्नातक तथा स्नातकोत्तर उत्तीर्णकरीब 200 विद्यार्थियों ने शिविर में हिस्सा लिया।

उन्हें रोजगार की जानकारी दी गई। शिविर में रुद्रेश सैन, पूरण यादव ने विद्यार्थियों को कॅरियर मार्गदर्शन व बैंक सेवा की जानकारी दी। इस दौरान प्रकोष्ठ प्रभारी कैलाश पहाडिय़ा, डॉ. लोकेश शर्मा, डॉ. महेश कुमावत, डॉ. सुलोचना मीना तथा कॉलेज मीडिया प्रभारी डॉॅ. सैयद सादिक अली ने भी विचार व्यक्त किए।