प्रदेश सरकार ने अंधकार में डाला युवाओं का भविष्य
भाजयुमो की बैठक
टोंक. भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक गुरुवार को सर्किट हाउस में जिलाध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा जयसिंहपुरा की अध्यक्षता में हुई। इसमें भाजयुमो के जिला प्रभारी जिला प्रभारी अक्षय वाल्मीकि ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है।
ऐसे में राजस्थान में इस सरकार में अब तक हुई 19 परीक्षाओं में पेपर लीक हुए हैं। ऐसे में प्रदेश के युवाओं का भविष्य अंधकार में हो गया है। इससे प्रदेश का युवा बेरोजगारी का सामना कर रहा है। जिलाध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा जयसिंहपुरा ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया ने अपने चहेतों के लिए पेपर लीक कर बेरोजगार युवाओं को दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर कर दिया है।
इसके अलावा भी प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ा है। ऐसे कई मुद्दों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश आह्वान पर अजमेर 18 जुलाई को कांग्रेस सरकार के विरुद्ध महाघेराव होगा। जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने बताया कि पेपर लीक और युवा विरोधी कांग्रेस सरकार के विरुद्ध टोंक जिले के प्रत्येक मंडल से कार्यकर्ता अजमेर जाएंगे।
इसके लिए प्रत्येक मंडल स्तर पर बैठक और तैयारियां की जा रही है। उन्होंने कहा कि आमजनता कांग्रेस की प्रदेश की नीतियों से दुखी हो चुकी है। खासतौर पर युवाओं में गुस्सा है।
बैठक में दीपक संगत, राधेश्याम चावला, लक्ष्मण चौधरी, अनिल टिक्कीवाल, कमल बैरवा, राजेन्द्र मेहरा, रामअवतार, राजेश गुर्जर, दिनेश महावर आदि शामिल थे। अंत में पदाधिकारियों ने महाघेराव से सम्बन्धित पोस्टर का विमोचन किया।