10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुएं में कूदकर आत्महत्या करने की दी धमकी तो उल्टे पांव लौटना पड़ा पालिकाकमिर्यों को

पीडि़त की जमीन पर पालिका सामुदायिक भवन बनाने जा रही है।जिसकी जमीन नाप के लिए कर्मचारी उनके खेत में घुस गए

2 min read
Google source verification
Suicide threat

दस्तावेज दिखाता पीडि़त मुकेश व उसकी मां पूनिया देवी।

देवली. नगर पालिका की मनमर्जी के चलते पालिका प्रशासन व निजी खातेदारों के बीच जमीन का विवाद अब बढऩे लगा है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को सामने आया। जहां पालिकाकर्मियों ने देवली गांव रोड पर निजी खातेदार की जमीन में सामुदायिक भवन के लिए भूमि की कवायद शुरू की। इस दौरान पीडि़त ने कुएं में कूदकर आत्महत्या करने की धमकी दी। इसके चलते पालिकाकमिर्यों को उल्टे पांव लौटना पड़ा।


मामले में पीडि़त मुकेश पुत्र हरिराम ग्वाला निवासी घोसी मोहल्ला देवली है। पीडि़त मुकेश व उसकी मां पूनिया देवी ने बताया कि उनकी नेकचाल रोड पर करीब 70 वर्ष पुरानी 28 बीघा खातेदारी की जमीन है। इसमें कुछ जमीन सिवायचक है। इस पर पीडि़त परिवार का करीब 25 वर्षो से कब्जा है तथा उसकी पेनल्टी भी तहसील प्रशासन को चुकाता रहा है।

पीडि़त ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर बताया कि 15 वर्ष पूर्व सीआईएसएफ व देवली गांव पंचायत के बीच रास्ते के विवाद में तत्कालीन सरपंच के समझाने पर खातेदारी की जमीन पंचायत को बिना प्रतिफल के रास्ते के लिए सुपुर्द की थी। इधर, मंगलवार को नगर पालिकाकर्मी हंसराज गुर्जर व राजस्व कर्मचारियों के साथ उनकी जमीन पर पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्य मार्ग व जमीन की नाप शुरू की। इस पर पीडि़त परिवार मौके पर पहुंच गया।

पालिकाकर्मी ने पीडि़त को बताया कि उनकी जमीन पर पालिका सामुदायिक भवन बनाने जा रही है। इस दौरान नाप के लिए कर्मचारी उनके खेत में घुसने लगे तो मुकेश ने कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की, लेकिन उसकी मां ने रोक लिया। यह देखकर पालिकाकर्मी लौट गए।

इधर, सुनील पुत्र हरिराम ग्वाला ने बताया कि उसकी चाय की दुकान है। वह शाम को पालिका में चाय देने गया तो कर्मचारी हंसराज ने उसे परिसर से भाग जाने की धमकी दी। पीडि़त ने बताया कि नेकचाल रोड पर जमीन विवाद उसके परिवार से जुड़ा है। संभवतया इसी वजह से उसने अभद्र व्यवहार किया।

लौट आए
सामुदायिक भवन को लेकर नेकचाल रोड गए थे, लेकिन विवाद के चलते वापस लौट आए।
भंवरलाल, गिरदावर, देवली।

जमीन में नहीं गए
सामुदायिक भवन को लेकर नेकचाल रोड पर भूमि का नाप कर रहे थे। पीडि़त परिवार की जमीन में घुसे ही नहीं। सुनील से अभद्रता नहीं की गई।
हंसराज गुर्जर, पालिकाकर्मी, देवली।