
आवां. राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ, विद्यालय प्रशासन और राजस्थान पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदसिंहपुरा में गुरुवार को परीक्षा की तैयारी के टिप्स बताए।
आवां. राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ, विद्यालय प्रशासन और राजस्थान पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदसिंहपुरा में गुरुवार को परीक्षा की तैयारी के टिप्स बताए। संस्था प्रधान मुकेश कुमार जैन की अध्यक्षता और सेवानिवृत्त व्याख्याता सत्यनारायण कलाल, कैलाश चन्द वर्मा और संघ के देवली तहसील अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नरूका के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित संगोष्ठी में आठवीं, दसवीं और बाहरवीं के बोर्ड परीक्षार्थियों को परीक्षा तैयारी के टिप्स बताए गए।
अनुभवी शिक्षकों से प्रश्नोत्तर कर विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासा शान्त की। प्रधानाचार्य जैन ने बालकों को तनाव मुक्त रहने के गुर बताते हुए आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने का रास्ता दिखाया। उपस्थित शिक्षकों ने परीक्षा समय में पढऩे के तरीके, सभी विषयों को समय विभाग मे उचित स्थान देना, विषय की गहराई छूकर सार संग्रहीत करना, परीक्षा में सुपाच्य व पोष्टिक खान-पान और स्वास्थ्य का ध्यान , पर्याप्त नींद, शान्त पारिवारिक वातावरण और स्थिर चित्त से प्रश्न पत्र का अध्ययन करने तरीके सुझाए।
अध्यक्ष नरूका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात का हवाला देते हुए बालकों को प्रतिस्पर्धा के बजाए अनुस्पर्धा करने, संवेदनशील बनने, अपनी खूबियां पहचान कर स्वयं के रिकार्ड को तोडऩे के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जाट, दीपक थलेटिया, बलबीर सेन, बुद्वि प्रकाश, पूजा गुर्जर, रेखा गुर्जर, अलका गुर्जर, कविता गुर्जर, राजेश गुर्जर तथा चेतन कुमार सहित दर्जनो बोर्ड परीक्षार्थियों ने अपने अनुभव सांझा करने के साथ अपने विचार प्रकट किए।
इस मौके पर पत्रिका का इस जन सरोकार के कार्यक्रम मे भागीदार बनने के लिए आभार जताया गया। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत कक्षा-कक्षों मे कचरा पात्र भी रखे गए। समारोह आयोजित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
परिचय सम्मेलन 25 को
टोंक. श्री चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र मेहन्दवास में रविवार सुबह 11 बजे से श्री अग्रवाल समाज चौरासी युवा परिषद टोंक ब्लॉक की ओर से त्रिकोणीय वैवाहिक युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। टोंक ब्लॉक के अध्यक्ष चेतन एवं सदस्य सोनू जैन ने बताया कि समाज में वर्तमान की आवश्यकताओं को देखते हुए त्रिकोणीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजन कर रहा है, जिसमें तय होने वाली जोडों की सगाई की रस्म का कार्यक्रम चौरासी समाज के द्वारा किया जाएगा।
Published on:
23 Feb 2018 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
