टोंक

चुराया कुछ नहीं, रिकॉर्ड को बिखेर गए चोर

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं परिसर में ही संचालित राजकीय कन्या महाविद्यालय में चोरों ने गेटों को मोडकऱ चोरी का प्रयास किया।  

2 min read
Sep 22, 2022
चुराया कुछ नहीं, रिकॉर्ड को बिखेर गए चोर

पीपलू. कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं परिसर में ही संचालित राजकीय कन्या महाविद्यालय में चोरों ने गेटों को मोडकऱ चोरी का प्रयास किया। इसका पता विद्यालय स्टाफ के सुबह विद्यालय पहुंचने पर चला। जिस पर पीपलू पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पीपलू थाने के एएसआई जगमोहन ङ्क्षसह मय जाप्ते के पहुंचे। हालांकि चोरों द्वारा कागजों, रिकॉर्ड को तीतर-बीतर करने के अलाव कोई सामान नहीं चुराया गया हैं।

राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य सीएल मीणा ने बताया कि ऑफिस के गेट का ताला तोड़ बिना मोड़े करते हुए अंदर रखे चुनाव मतपेटी सहित टेबल की दराजों को चोर द्वारा टटोला गया। इस दौरान करीब 7500 रुपए की नकदी भी रखी, लेकिन चोर के हाथ नहीं लग पाई। वहीं चोर द्वारा कम्प्यूटर सहित किसी भी तकनीकी उपकरणों से छेड़छाड़ नहीं की गई है। प्रधानाचार्य कक्ष, परीक्षा कक्ष, पुस्तकालय कक्ष के भी दरवाजे टेढ़े कर रिकॉर्ड को बिखेरा गया लेकिन वहां रखे उपकरण सुरक्षित मिले।

झगड़ा करते आठ गिरफ्तार

उनियारा. पुलिस ने शांतिभंग करने के आरोप में थाना क्षेत्र के रोहित गांव के आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। एएसआई रामलाल खर्रा ने बताया कि गांव में खेती की जमीन की बात को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे एक पक्ष के रामबिलास पुत्र सूरजमल, लेखराज, बोलताराम, हरिभजन, निर्मल कुमार पुत्र रामबिलास गुर्जर तथा दूसरे पक्ष के रामस्वरूप पुत्र सूरजमल, दिलखुश पुत्र रामस्वरूप एवं हनुमान पुत्र रामप्रसाद गुर्जर को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

400 लीटर वॉश नष्ट की

मालपुरा. आबकारी विभाग व डिग्गी थाना पुलिस ने बुधवार को डिग्गी थाना क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई कर 400 लीटर वॉश नष्ट की। आबकारी विभाग के प्रहराधिकारी देवकरण ने बताया कि डिग्गी सांसी बस्ती में कार्रवाई करते हुए वाश नष्ट किया तथा भट्टियां तोडकऱ नष्ट किया। वहीं कलमंडा ग्राम पंचायत के जानकीपुरा ग्राम के निकट सोदरा नदी में 400 लीटर वॅाश नष्ट कर भट्टियां तोड़ी गई। दोनों स्थानों पर कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गए। इस मौके पर थाना प्रभारी निर्मला चौधरी, डिग्गी थाना प्रभारी सत्यनारायण चौधरी मौजूद थे।

Published on:
22 Sept 2022 10:34 am
Also Read
View All

अगली खबर