21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

video: बिजली निगम के जीएसएस पर चोरों की धमाचौकड़ी, बिजली उपकरणों पर किया हाथ साफ

निगम के 33/11 केवी सबस्टेशन पलाई पर चोरों ने धमाचौकड़ी मचाई। वे लाखों का सामान पार कर ले गए। चोरी की वारदात से विद्युत निगम में हडक़ंप मच गया। निगम अधिकारियों ने पलाई जीएसएस का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।  

Google source verification

पलाई. निगम के 33/11 केवी सबस्टेशन पलाई पर चोरों ने धमाचौकड़ी मचाई। वे लाखों का सामान पार कर ले गए। चोरी की वारदात से विद्युत निगम में हडक़ंप मच गया। निगम अधिकारियों ने पलाई जीएसएस का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। कार्यवाहक कनिष्ठ अभियंता पूरणमल मीणा ने बताया ग्राम पलाई में निगम का 33/11 केवी सबस्टेशन स्थित है।

उक्त सबस्टेशन में विद्युत तंत्र सुधार के लिए हाल ही में एक 33 केवी का एक नया ब्रेकर स्थापित किया गया था, जो फाउण्डेशन पर रखा हुआ था। जिसको शीघ्र ही चार्ज करके विद्युत व्यवस्था के लिए चालू किया जाना था। परन्तु 16 मई 2023 को रात्रि के समय अज्ञात व्यक्तियों की ओर से 33/11 केवी के ब्रेकर का मेटिरियल (कॉपर प्लेट, वॉयर आदि) चोरी कर ले गए।


ठेकाकर्मी रहते हैं तैनात:
उक्त स्टेशन पर 24 घंटे ठेका कार्मिकों की डयूटी रहती है, जो विद्युत व्यवस्था देखने का कार्य करते है। उक्त रात्रि में डयूटी पर विनोद कुमार सैनी निवासी हुकमपुरा, अशोक कुमार सैनी निवासी हुकमपुरा कार्यरत रहते हैं। उक्त मामले में कनिष्ठ अभियंता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिर्पाट दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की। बाद में पलाई चौकी इंचार्ज रमेशचन्द बैरवा ने घटना स्थल का मौका स्थिति का जायजा लिया।

विद्युत निगम व ठेकाकर्मिकों पर संविदा पर लगे हुए कर्मचारियों से पूछताछ कर अन्य जानकारी ली। इस मौके पर बिजली निगम के सहायक अभियंता ब्रजराज मीणा, कार्यवाहक कनिष्ठ अभियंता पूरणमल मीना, स्टोर कीपर भगराज मीना, चौकी इंचार्ज रमेशचन्द बैरवा, लाइनमैन दिनेश नागर, राजुलाल सैनी, धानमल मीना, राजेन्द्र मीणा, सुरजमल गुर्जर सहित कर्मचारी मौजूद थे।

बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़