
पीपलू.ग्राम काशीपुरा में रात एक जने के मकान में सेंध लगाकर तथा दो जनों के मकान में दीवार फांद कर अज्ञात चोर नकदी समेत सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि चोर रात को काशीपुरा के शिवराज चौधरी के मकान पिछवाड़े में सेंध लगाकर कमरे में घुस गए।
जहां बक्से में रखे पांच हजार रुपए नकद, सोने की नथ, सोने के टॉप्स तीन जोड़ी व अंगूठी, चार जोड़ी पायजेब व अन्य सामान चोरी कर ले गए।
इसी तरह चोर यहां के दो जनों के मकान में दीवार फांद नकदी व सामान चोरी कर ले गए।
इसी तरह संदेड़ा के जगदीश प्रसाद शर्मा के मकान के बाहर खड़ी मोटर साइकिल चोर ले भागे,
लेकिन घटना पता चलते ही ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया तो वे बीच रास्ते में अहमदगंज के पास मोटरसाइकिल छोड़ कर चले गए।
Published on:
09 Sept 2016 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
