6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में चोर सक्रिय, तीन मोटरसाइकिल ले गए, पुलिस ने बढ़ाई गश्त

टोंक शहर में मोटरसाइकिल चोर गैंग सक्रिय हो गई है। गुरुवार रात तीन मोटरसाइकिल चुरा ले गए। वारदात रात साढ़े 12 से डेढ़ बजे के बीच हुई। चोर तीन से ज्यादा है। यह सीसीटीवी में कैद हुए हैं।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Mar 14, 2024

शहर में चोर सक्रिय, तीन मोटरसाइकिल ले गए, पुलिस ने बढ़ाई गश्त

शहर में चोर सक्रिय, तीन मोटरसाइकिल ले गए, पुलिस ने बढ़ाई गश्त
टोंक शहर में मोटरसाइकिल चोर गैंग सक्रिय हो गई है। गुरुवार रात तीन मोटरसाइकिल चुरा ले गए। वारदात रात साढ़े 12 से डेढ़ बजे के बीच हुई। चोर तीन से ज्यादा है। यह सीसीटीवी में कैद हुए हैं।

चोरी की वारदात के लिए चोरों के पास गैस कटर जैसा उपकरण भी फुटेज में नजर आ रहा है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोर बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे। लेकिन वे मोटरसाइकिल ही ले जा पाए।


पुलिस ने बताया कि चोरों ने घंटाघर के समीप सीतारामजी के मंदिर के समीप से जम्बू साहू तथा कान्हा साहू की बाइक चोर ले गए। इसी ही वारदात चोरों ने बड़ा कुआं क्षेत्र में की। जहां चोर बाइक ले जाता नजर आया है। घंटाघर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की संख्या तीन से अधिक है।

पुलिस ने एक को पकड़ा


कोतवाली थाना प्रभारी भंवरलाल वैष्णव ने बताया कि चोरी की वारदात के बाद गश्त बढ़ा दी है। लगातार गश्त के लिए 25 होमगार्ड लिए हैं। मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।


मकान की खिडक़ी तोड़ घुसे चोर, नकदी व जेवरात ले गए


नारायणपुरा गांव स्थित एक मकान में बुधवार रात खिडक़ी तोड$कऱ भीतर घुसे नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। इसी प्रकार राउमावि बनेडिय़ा बुजुर्ग में खिडक़ी तोडकऱ चोर अन्य सामान चोरी कर ले गए। मेहंदवास पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार हमीरपुर पंचायत के गांव नारायणपुरा में बुधवार रात्रि को चोर रामकल्याण खाती के मकान में पीछे की खिडक़ी पर लगी लोहे की ग्रिल को तोडकऱ घुस गए तथा कमरों में बक्सों में रखी करीब चालीस हजार की नकदी, सोने का एक टीकला, नथ, मांदलिया, नाक की दो बाली, सोने की अंगूठी, ग्राम चांदी की दो जोड़ी पायजेब व चुटकियां चोरी कर ले गए। घटना के दौरान परिजन चौक में सो रहे थे।


वहीं चोरों ने भीतर कमरों के किवाड़ों को बंद कर दिया। घटना की जानकारी गुरुवार सुबह हुई। उक्त घटना को लेकर रामकल्याण की ओर से मेहंदवास थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।


इसी प्रकार लाम्बाकलां पंचायत के राउमावि बनेडिय़ा बुजुर्ग में चोर कमरे की खिडक़ी को तोडकऱ भीतर घुस गए तथा अलमारियों को खोलकर सामान बिखरने के साथ कम्प्यूटर मशीनों में तोडफ़ोड़ कर दी तथा बैट्रियां चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी गुरुवार सुबह हुई जब बच्चे स्कूल पहुंचे तथा खिडक़ी टूटी होने के साथ सामान बिखरा पड़ा था। उपप्रधानाचार्य आशारानी जैन की ओर से मेहंदवास थाने में मामला दर्ज कराया गया है।