
चोरी की वारदात के बाद बिखरा सामान
टोंक. जिले में चोरी की वारदातों की संख्या लगातार बड़ती जा रही है। चोरों से आम आदमी ही नहीं बल्कि पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। ऐसी ही घटनाएं सामने आ रही हैं। जिसमें चोर बता रहे है कि वह पुलिस गश्त से नहीं डरते। दो दिन पूर्व भी चोरों ने रात्रि गश्त को धत्ता बताते हुए पुरानी टोंक थाना इलाके के सोनियों का मौहल्ला स्थित रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी के सूने मकान से करीब 40 लाख के माल पर हाथ साफ करा था।
जिसका पुलिस अब तक कोई सबूत नहीं जुटा सकी है। चोरों रविवार को फिर से अपनी ताकत बताते हुए कोतवाली थाना क्षेत्र की कृष्णा कॉलोनी में पुलिस कांस्टेबल के मकान सहित एक अन्य मकान से लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। इसके अलावा चोरों ने तीन अन्य मकानों के भी ताले तोड़ कर चोरी का प्रयास किया। लेकिन मकान मालिकों की जाग होने की वजह से वह वारदात को अंजाम नहीं दे सकें। घटना का पता सोमवार को सुबह लगा। जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। साथ ही एफएसएल की टीम ने भी मौके से कई साक्ष्य जुटाए हैं।
वारदात के बाद पीडि़त कांस्टेबल राजकुमार वैष्णव ने बताया कि वह सवाईमाधोपुर के बोली में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं, मकान के अन्य सदस्य भी किसी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गए हुए थे। इसी बीच मौके का फायदा उठा कर चोरों ने सूने मकान पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने घर से सौने चांदी के आभूषण, नकदी व एलइडी टीवी सहित लगभग 40 हजार रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया।
उन्होंने बताया कि पड़ोस के गिर्राज चौधरी जो कि निजी वाहन चालक हैं, चोरों ने उनके मकान से भी लगभग 40 रुपए के सामान को निशाना लिया। इसके साथ ही चोरों ने कालोनी के तीन अन्य मकानों के भी ताले तोड़ते हुए उनमें भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन मकान मालिक के जागने पर चोर मकान की छत से कूद कर फरार हो गए। एक ही कालोनी के 2 मकानों में चोरी व 3 मकानों के ताले टूटने की घटना से कालोनी वासियों में खासा आक्रोश फैला हुआ है।
कालोनी वासियों का कहना है कि पुलिस रात को इलाके में गश्त नहीं करती। इसके साथ ही लोगों का यह भी कहना है कि कालोनी के पास में ही स्थित शमशान घाट और कब्रिस्तान में रात भर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है, इसकी शिकायत के बाद भी पुलिस इन पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
Published on:
21 May 2018 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
