
बंथली क्षेत्र के सुदर्शनोदय तीर्थ क्षेत्र आवां में सम्मानित छात्र।
बंथली. गुरु से मिले ज्ञान का उपयोग देश, राज्य, जिला, गावं, समाज, परिवार एवं जनकल्याण में लेकर गुरु का मान-सम्मान बढ़ाना है।
मुनि पुंगव सुधासागर ने यह बात शुक्रवार को सुदर्शनोदय तीर्थ क्षेत्र आवां में दस दिवसीय समयसार शिक्षण शिविर समापन पर आयोजित सम्मान समारोह में प्रवचन कर छात्रों-श्रद्धालुओं से कही। उन्होंने छात्रों से कहा की ज्ञान का कभी भूलवश भी गलत उपयोग मत करना।
शास्त्रों का अपमान करने वाले कभी सुखमय जीवन व्यतित नहीं कर पाते। समिति के चन्द्रप्रकाश हरसोरा, मुकेश ठग ने बताया कि शिविर समापन पर देशभर से आए छात्र सम्मान पाकर अभिभूत हो उठे। प्रवचन के बाद मुनि ससंघ ने प्रतिदिन की भांति मंदिर में भगवान के दर्शनकर आहारचर्या की।
आहारचर्या के दर्शन करने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सामायिक के बाद देशभर से आए श्रद्धालुओं ने श्रीफल भेंटकर मुनि सुधासागर का आशीर्वाद लिया। शाम को आयोजित जिज्ञासा समाधान शिविर में मुनि ने श्रद्धालुओं की जिज्ञासा का समाधान किया।
देवली ब्लॉक सरपंच संघ अध्यक्ष पदम बीजवाड़ की ओर तीर्थ क्षेत्र पर युवां सम्मेलन कराए जाने के सवाल पर मुनि सुधासागर ने कहा कि संतों के पास ज्ञान का अथाह भण्ड़ार है सम्मेलन की जरूरत नहीं युवां स्वयं आगे आए मार्गदर्शन कर उन्हें धर्म व ज्ञान के रस से सरोबार करने का कार्य करूंगा।
इससे पहले सुबह श्रद्धालुओं ने मंदिर में भगवान का अभिषेक कर शांतिधारा की। टोंक विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी जता रहे जिला महामंत्री नरेश बसंल ने आवां पहुंचकर मुनि सुधासागर का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मुनि ने बंसल से क्षेत्र व जिले के हालात की जानकारी ली। इस मौके पर ओमप्रकाश ठग, रमेश गोयल, कैलाश ठग, पवनकुमार जैन सहित अन्य मौजूद थे।
सम्मान पाकर छात्र हुए अभिभूत
तीर्थ क्षेत्र में चल रहे समयसार शिक्षण शिविर का समापन मुनि पुंगव सुधासागर के सान्निध्य में सम्पन हुआ। इसमें देशभर से शास्त्राों का ज्ञान प्राप्त करने आए छात्रों का मंदिर समिति की ओर से सम्मान किया गया। आशीष जैन व संजय छाबड़ा ने बताया कि इस दिवसीय शिविर में प्रथम रहे
नोहटा (एमपी) निवासी पारस जैन, द्वितीय रहे जबेरा (एमपी) निवासी नरेन्द्र जैन, तृतीय रहे ललितपुर (यूपी) निवासी अभिषेक जैन सहित 98 छात्रों का मंदिर समिति की ओर से सम्मान किया गया। बाद में सभी छात्रों ने गुरुवंदनाकर मुनि सुधासागर से आशीर्वाद लेकर अपने-अपने राज्यों के लिए रवाना हुए।
Published on:
03 Nov 2018 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
