टोंक

निवाई में तूफान से बच्चे सहित तीन की मौत, 12 जने घायल, पशु-पक्षियों पर भी बरपा कहर

उपखंड क्षेत्र में आए तूफान में दो वृद्धों एवं एक बच्चे की मौत हो गई। एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। विधायक प्रशांत बैरवा ने जिला कलक्टर एवं अधिकारियों से चर्चा कर नुकसान का जायजा लेने के कहा।  

2 min read
May 27, 2023
निवाई में तूफान से बच्चे सहित तीन की मौत, 12 जने घायल, पशु-पक्षियों पर भी बरपा कहर

निवाई. उपखंड क्षेत्र में आए तूफान में दो वृद्धों एवं एक बच्चे की मौत हो गई। एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। विधायक प्रशांत बैरवा ने जिला कलक्टर एवं अधिकारियों से चर्चा कर नुकसान का जायजा लेने के कहा। पुलिस उपाधीक्षक संदीप सारस्वत ने बताया कि कमाल की ढाणी ललवाड़ी में सरफुद्दीन पुत्र कमाल खान बंजारा के मकान पर लगे टीनशेड उड़ जाने से कमरे की दीवार ढह गई। इससे कमरे में सो रहे मोहिद पुत्र वहीद उम्र 14 साल की मृत्यु हो गई।

मुफिदा (40) पत्नी वहीद, रोहित (12) पुत्र वहीद, बल्लू (5) पुत्र वहीद, राजित (12)पुत्र साजिद निवासी श्योपुरा, ईरियान (3) पुत्र इरफान घायल हो गए। लोदेडा गांव में टीनशेड के नीचे सो रहे सुवालाल पुत्र रामू गुर्जर 65 वर्ष पर टीनशेड गिरने से गंभीर घायल हो गए। जयपुर ले जाते समय निवाई में सुवालाल ने दम तोड़ दिया। गांव प्रतापपुरा में दीवार गिर गई जिससे वहां सो रहे बल्लाराम (60) पुत्र भूरालाल मीणा की मौत हो गई।

कुंआ की ढाणी तुर्किया में ईंट की दीवारें गिरने से कमला देवी पत्नी लालाराम मीणा गंभीर घायल हो गई। गांव बाढ कुरावदा पक्की दीवार ढ़ह जाने से 60 वर्षीय गंगालाल गुर्जर गंभीर घायल हो गए। तेज अंधड में गांव बिडोली में रामबिलास पुत्र सूरजमल शर्मा के खेत पर लगे सोलर पावर सिस्टम की प्लेटें उडकऱ क्षतिग्रस्त हो गई। गांव सूरज का खेडा में हनुमान ङ्क्षसह के खेत की सोलर प्लेटें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।गांव डांगरथल में गजानंद खटीक, मदन प्रजापत,ओमङ्क्षसह, कालू ङ्क्षसह लक्ष्मण माली के घरों व बाड़ों में लगे टीनशेड उडने से नुकसान हो गया।


संतोष नगर में भी हुआ हादसा, कई घायल
टोंक के संतोष नगर में तूफान के दौरान दीवार ढहने से सात जने घायल हो गए। इनमें लालचंद (50), गिरीश (15), हेमलता (16), छोटू (40), लक्ष्मी (7), कांता (35) व राकेश (13) घायल हो गए। इनमें से लालचंद एवं गिरीश नैनवां से अपने रिश्तेदार छोटू के यहां आए थे। रात को यहीं रुक गए। इस बीच हादसा हो गया। बिजली की बचत के लिए अब सोलर प्लांट भी लोग लगाने लगे हैं। सोलर प्लेट उड़ गई। अनुमान के मुताबिक इससे करीब करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

Published on:
27 May 2023 11:51 am
Also Read
View All

अगली खबर