टोंक

कहासुनी में महिला समेत तीन पर चाकू से किया हमला

शहर में डेढ़ दर्जन युवकों ने एजेंसी एरिया क्षेत्र में एक युवक से गाली गलौच व लड़ाई झगड़ा करने के दौरान मामला ङ्क्षहसक हो गया। इस दौरान की चाकूबाजी में महिला समेत तीन जने घायल हो गए।  

2 min read
Sep 26, 2022
कहासुनी में महिला समेत तीन पर चाकू से किया हमला

देवली. शहर में डेढ़ दर्जन युवकों ने एजेंसी एरिया क्षेत्र में एक युवक से गाली गलौच व लड़ाई झगड़ा करने के दौरान मामला ङ्क्षहसक हो गया। इस दौरान की चाकूबाजी में महिला समेत तीन जने घायल हो गए। उनको राजकीय चिकित्सालय लाया गया। हमले में घायल युवक की रिपोर्ट पर थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक देवली को दी गई है। थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि आदित्य पुत्र अमर ङ्क्षसह मीणा निवासी एजेन्सी ऐरिया देवली ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

इसमें आरोप लगाया कि शनिवार रात वह मकान में था। तब मकान के बाहर झगडा होने की आवाज सुनकर बाहर निकला तो विकास मीणा पुत्र रामराज मीणा निवासी राजकोट के साथ बिटटू सर्किट उर्फ अयान हुसैन पुत्र अल्ताफ हुसैन अब्बासी निवासी एजेन्सी एरिया, बब्लू रिजवान तथा साथ में 15-20 व्यक्ति गाली गालेच कर रहे थे।

उनको मना किया कहा तो बिटटू ने जातिसूचक शब्दों से संबोधन कर पकड़ कर ले गए। बिटटू ने उस पर ताबडतोड चाकू से पीठ पर वार कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुन उसकी मां बीच-बचाव करने लगी। इस बीच बिट्टू ने उसके भी चाकू से हमला कर दिया। विकास ने भी बीच बचाव किया तो बिटटू ने उसे भी चाकू से मारा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच सीओ सुरेश कुमार को सौंपी है।


शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार
देवली. थाना में महिला से लडऩे पर उतारू एवं धमकियां देने पर दो जनों को तथा जयपुर चौराहा पर उधारी की राशि लेने गई महिला से झगडऩे पर दो भाइयों समेत चार जनों को पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। हैड कांस्टेबल बद्री लाल यादव ने बताया कि चंद्रकला निवासी कीर मोहल्ला थाने पर रिपोर्ट देने आई। इस दौरान पीछे आ रहे दो जनों ने गाली गलौच करने लगे और कहा यह हमारे खिलाफ झूठी रिपोर्ट करने आई है।

महिला को थाना परिसर में धमकियां दी तथा मारपीट पर आमादा हो गए। जिस पर पुलिस ने रामसहाय पुत्र हजारी कीर निवासी नेगडिय़ा तथा महावीर पुत्र नंदा कीर राजमहल थाना दूनी हाल कीर मोहल्ला देवली को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। एएसआई अर्जुन लाल मीणा ने बताया कि कुचलवाड़ा रोड निवासी राजकुमारी रविवार को जयपुर चौराहे पर बाबूलाल एवं उसके भाई राजू नाथ पुत्र पांचू नाथ के पास बकाया उधारी की राशि लेने गई थी। दोनों भाइयों ने गाली गलौज कर मारपीट पर उतारू हो गए। जिस पर पुलिस ने उनको शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।

Published on:
26 Sept 2022 07:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर