21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्म कपड़ों का सजा तिब्बती बाजार, सर्दी से ग्राहकी में आई तेजी

कार्तिक माह के पूरा होने के साथ ही सर्दी ने भी तेवर दिखाने शुरू कर दिया है। अब दिसम्बर माह शुरू हो गया है। ऐसे में सुस्त पड़े गर्म वस्त्र बाजार में भी अच्छे कारोबार की उम्मीद जागी है।  

less than 1 minute read
Google source verification
गर्म कपड़ों का सजा तिब्बती बाजार, सर्दी से ग्राहकी में आई तेजी

गर्म कपड़ों का सजा तिब्बती बाजार, सर्दी से ग्राहकी में आई तेजी

जाते हुए नवंबर माह के आखिरी सप्ताह में कार्तिक माह के पूरा होने के साथ ही सर्दी ने भी तेवर दिखाने शुरू कर दिया है। अब दिसम्बर माह शुरू हो गया है। ऐसे में सुस्त पड़े गर्म वस्त्र बाजार में भी अच्छे कारोबार की उम्मीद जागी है।

तिब्बती बाजार शुरू

शहर के कृषि मण्डी के पास गर्म कपडा़ेें का तिब्बती बाजार भी दीपावली पूर्व से पहले ही शुरू हो चुका है। इसके अलावा शहर की स्थायी दुकानों के साथ ही ऊनी कपड़ों की बिक्री के लिए कई फुटपाथी दुकानें भी बाजारों में लगाई जा रही है। कपड़ा व्यवसायी व रेडीमेड दुकानदार भी रंग-बिरंगे स्वेटर, मफलर, हाइनेक, गंजी व अन्य गर्म कपड़े आदि से अपनी दुकानों को सजाने लगे हैं।

कई वेरायटी के सामान

सर्दी की शुरुआत होने पर गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए शहर के लोगों को गरम कपड़ों के बाजार का इंतजार रहता है। दुकानदारों ने बताया कि बाजार में 150 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक के आइटम हैं। पुरुषों के लिए लेदर लुक जैकेट, पैराशूट फैबरिक जैकेट, स्पोर्टी जैकेट की रेंज है। वहीं महिलाओं के लिए शॉल, जैकेट, कुर्ती और लैङ्क्षगग आई हैं। यहां पर गर्म कपडों की फरवरी तक खरीदारी की जाती है।

फैंसी व सिन्थेटिक्स रजाइयां भी भायी

दुकानदारों ने बताया कि लोग कार्डिगन, टॉप, कुर्ती, जैकेट, फ्रॉक व ओवरकोट लेना अधिक पसंद कर रहे हैं। इसी प्रकार ओढऩे और बिछाने के लिए भी यूपी व महाराष्ट्र से आए दुकानदारों ने फैंसी व सिन्थेटिक्स रजाई व गद्दों की अलग-अलग रेंज में दुकानें लगाई है। यहां पर 500 से लेकर 5000 हजार रुपए तक के रजाई गद़दों के सेट मिल रहे हैं।