23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना टीके की 83.08 प्रतिशत प्रथम व 39.68 प्रतिशत लग चुकी दूसरी डोज

कोरोना महामारी संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे टीकाकरण में जहां देश में 100 करोड का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं टोंक जिले में अब तक 885134 जनों को पहली डोज का (83.08 प्रतिशत) टीकाकरण हुआ है।

2 min read
Google source verification
कोरोना टीके की 83.08 प्रतिशत प्रथम व 39.68 प्रतिशत लग चुकी दूसरी डोज

कोरोना टीके की 83.08 प्रतिशत प्रथम व 39.68 प्रतिशत लग चुकी दूसरी डोज

टोंक. कोरोना महामारी संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे टीकाकरण में जहां देश में 100 करोड का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं टोंक जिले में अब तक 885134 जनों को पहली डोज का (83.08 प्रतिशत) टीकाकरण हुआ है। इसी तरह दूसरी डोज का भी 422684 जनों का (39.68 प्रतिशत) टीकाकरण हुआ है। प्रदेश में टीकाकरण में टोंक 15 वें पायदान पर चल रहा है।

प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक यादव ने बताया कि सांख्यिकी विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार जिले में1679000 जनसंख्या मानी गई है, जिसमें 10लाख 65 हजार 366 लोगों का टीकाकरण के लिए लक्ष्य रखा गया है। यादव ने बताया कि जिले में लक्ष्य के अनुपात में 8 लाख 85134 का प्रथम टीकाकरण किया जा चुका है। जो 83.08 प्रतिशत है। इसी तरह 4 लाख 22684 लोगो को टीके की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है जो 39.68 प्रतिशत है।

यादव ने बताया कि अब तक देवली में 141405 प्रथम व 62119 दूसरी, मालपुरा में 159109 प्रथम व 77373 दूसरी, निवाई में 161293 प्रथम व 92320 दूसरी, टोडारायसिंह में 94752 प्रथम व 47874 दूसरी, टोंक ग्रामीण में 148721 प्रथम व 76543 दूसरी, टोक शहरी क्षेत्र में 84446 प्रथम व 30429 दूसरी व उनियारा में 95408 प्रथम व 36026 जनों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।


शत प्रतिशत वेक्सिनेशन
मालपुरा. कोविड वेक्सिनेशन के अंर्तगत मालपुरा ब्लॉक की कांटोली पंचायत में डोर-टू-डोर कराए गए सर्वे के अनुसार चिह्नित 18 प्लस आयु वर्ग के 3222 लाभार्थियों को कोविड वैक्सिन का प्रथम टीका लगाकर पूरी पंचायत को शत प्रतिशत वैक्सिनेशन का लक्ष्य पूरा किया।

पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने वेक्सिनेशन की संपूर्ण रिपोर्ट ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी मालपुरा डॉ. संजीव चौधरी को सौंपी। रिपोर्ट के आधार पर पंचायत क्षेत्र के 11 वार्डों में 859 परिवारों के 18 प्लस आयु वर्ग के चिह्नित 3222 में से 3222 को प्रथम डोज और 2279 को द्वितीय डोज लगवाई जा चुकी है।

महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गत अप्रेल से अक्टूबर तक लगाए गए 22 शिविरों में कुल 5501 डोजे लगाई गई। कांटोली में प्रारंभ से ही कोविड-19 को लेकर उत्साह एवं जागरूकता देखी गई सर्वप्रथम कार्मिक परिवारों ने शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराकर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। सर्वे के अनुसार पंचायत क्षेत्र में पंजीकृत कुल 3691 मतदाताओं में से 18 वर्ष से अधिक 3222 आयु वर्ग के लाभार्थियों को चिह्नित कर वैक्सीनेशन कार्य प्रारंभ कराया गया। शेष 469 मतदाताओं में से 77 मृत मतदाताओं को छोडकऱ शेष 393 मतदाता जो रोजगार के कारण पंचायत के बाहर निवासरत है, उनसे भी फोन पर वैक्सिंन लगवाने की जानकारी प्राप्त की।