टोंक. स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा ने 15 जुलाई से शहर में शुरू होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर जिले की नगर निकाय के अधिकारियों की बैठक अग्निशमन सभागार में ली। कार्यशाला में उन्होने कहा कि राज्य सरकार की ओर से शुरू किए जाने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान में लोगों को ज्यादा से ज्यादा पट्टे दिए जाए। साथ ही अभियान में जो भी समस्याएं आए उनका तत्काल समाधान किया जाए।
जैसे ही कार्यशाला खत्म हुई तो समस्याओं से त्रस्त शहर के लोगों ने उनके सामने परेशानियों की झड़ी लगा दी। उनसे कहा कि शहर में नगर परिषद कार्य नहीं कर रही है। ऐसे में लोग समस्याओं से त्रस्त है। लोगों ने प्रमुख शासन सचिव से भ्रष्टाचार की भी शिकायतें की। इससे पहले कुंजीलाल मीणा ने कहा कि 15 जुलाई से वार्डवाइज अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग ने जो गाइड लाइन जारी की है, उसके आधार पर लोगों के पट्टे बनाए जाए। पट्टे बनाने में किसी प्रकार की देरी नहीं की जाए। जो कर्मचारी जानबूझकर अभियान में लापरवाही बरत रहा है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि कच्ची बस्ती का सर्वे कराया है। उनमें नियम के तहत पट्टे बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गाइड लाइन के मुताबिक कॉलोनियों में पट्टे बनाए जाए। इस दौरान जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल समेत जिले की सभी नगर पालिकाओं के ईओ व चेयरमैन मौजूद थे।
विचाराधीन मामले में नगर परिषद आयुक्त निलम्बित
टोंक. स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव हृदेश कुमार शर्मा ने नगर परिषद टोंक की आयुक्त पूजा मीणा को निलम्बित कर दिया। आदेश के मुताबिक पूजा मीणा के खिलाफ विभागीय जांच विचाराधीन है। ऐसे में उसे निलम्बित कर दिया है। दूसरी तरफ यह भी सामने आ रहा है कि नगर परिषद के अग्निशमन केन्द्र में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में भी स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा और आयुक्त पूजा मीणा के बीच किसी मामले में कुछ कहासुनी हुई थी। हालांकि अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की, लेकिन इसकी चर्चा बनी हुई थी।