
Youth Burnt Alive Due To Bonfire
Youth Burnt Alive Due To Bonfire : टोंक। जिले के नगरफोर्ट थाना क्षेत्र के फुलेता गांव में पहाड़ी स्थित देवनारायण मंदिर के समीप गुरुवार देर शाम युवक का जला हुआ शव मिलने से हडक़म्प मच गया। नगरफोर्ट थानाप्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक युवक फुलेता निवासी राजू उर्फ कालू (45) पुत्र भवर लाल गुर्जर है। वह कस्बे में संचालित पेयजल योजना में संवेदक के अधीन पेयजल सप्लाई का कार्य करता था।
मृतक के भाई ईश्वर ने नगरफोर्ट थाने में रिपोर्ट दी कि मेरा भाई मृतक राजू शाम को करीब 5 बजे पहाड़ी पर स्थित देवजी के मंदिर गया हुआ था, वह घर नहीं आया तो देवजी मंदिर की ओर तलाश किया, जहां पानी की टंकी के पास जली हुई हालात में मृतक की लाश मिली।
यह भी पढ़ें : पहाड़ी पर मिला जिंदा जलाया गया शव...हत्या की आशंका
शव के पास ही लकडिय़ों का अलाव जला हुआ था। अलाव तपते समय कपड़ों में आग लगने से कपडे जल जाने से उसकी मौत हुई है। शुक्रवार को पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया।
Published on:
22 Dec 2023 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
