23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक : अलाव तापते वक्त कपड़ों में लगी आग, जिंदा जला युवक

Youth Burnt Alive Due To Bonfire : टोंक। जिले के नगरफोर्ट थाना क्षेत्र के फुलेता गांव में पहाड़ी स्थित देवनारायण मंदिर के समीप गुरुवार देर शाम युवक का जला हुआ शव मिलने से हडक़म्प मच गया। नगरफोर्ट थानाप्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक युवक फुलेता निवासी राजू उर्फ कालू (45) पुत्र भवर लाल गुर्जर है।

less than 1 minute read
Google source verification
Youth Burnt Alive Due To Bonfire

Youth Burnt Alive Due To Bonfire

Youth Burnt Alive Due To Bonfire : टोंक। जिले के नगरफोर्ट थाना क्षेत्र के फुलेता गांव में पहाड़ी स्थित देवनारायण मंदिर के समीप गुरुवार देर शाम युवक का जला हुआ शव मिलने से हडक़म्प मच गया। नगरफोर्ट थानाप्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक युवक फुलेता निवासी राजू उर्फ कालू (45) पुत्र भवर लाल गुर्जर है। वह कस्बे में संचालित पेयजल योजना में संवेदक के अधीन पेयजल सप्लाई का कार्य करता था।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में आया दिल दहला देने वाला मामला, जिंदा जल गए तीन दोस्त

मृतक के भाई ईश्वर ने नगरफोर्ट थाने में रिपोर्ट दी कि मेरा भाई मृतक राजू शाम को करीब 5 बजे पहाड़ी पर स्थित देवजी के मंदिर गया हुआ था, वह घर नहीं आया तो देवजी मंदिर की ओर तलाश किया, जहां पानी की टंकी के पास जली हुई हालात में मृतक की लाश मिली।

यह भी पढ़ें : पहाड़ी पर मिला जिंदा जलाया गया शव...हत्या की आशंका

शव के पास ही लकडिय़ों का अलाव जला हुआ था। अलाव तपते समय कपड़ों में आग लगने से कपडे जल जाने से उसकी मौत हुई है। शुक्रवार को पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया।