
खेल-खेल में पढऩा सीखेंगे पीपलू के विद्यार्थी, स्कूल में खुला खिलौना बैंक
महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पीपलू में अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई की ओर से जिले का 30 वां खिलौना बैंक स्थापित किया गया। दिनकर विजयवर्गीय, राकेश नामा, रोहिताश मीना ने विद्यालय पहुंच यह किट उपलब्ध करवाया। प्रधानाचार्य मधु सक्सेना ने बताया कि खिलौना बैंक का उद्घाटन सहायक परियोजना समन्वयक शिवप्रसाद मीना, कार्यक्रम अधिकारी रतिराम गुर्जर, आरपी जितेंद्र गोदारा, गोवर्धन प्रसाद स्वर्णकार ने किया।
उन्होंने बताया कि बच्चे खेल-खेल में जल्दी सीखते हैं। खिलौना बैंक के स्थापित होने से अब विद्यार्थी खेल- खेल में ङ्क्षहदी, गणित व अंग्रेजी की पढ़ाई कर स्मार्ट बनेंगे। शैक्षणिक खिलौनों से बालकों में शिक्षण के प्रति रुचि, वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है। साथ ही खिलौने बच्चों के लिए शिक्षण को सरल एवं रूचिपूर्ण बनाते है।
अब तक 30 से अधिक खिलौना बैंक टोंक जिले में स्थापित हो चुके हैं। खिलौना बैंक में अल्फा मैग्नेटिक बोर्ड, मिङ्क्षसग नंबर, फाइव इन वन बॉक्स, सेंटेंस बिल्डर, एवन प्ले ब्लॉक्स, मैथ्स बिल्डर, इंडिया मैप, पाट््र्स ऑफ बॉडी, जिग्जा नेम, इलेक्ट्रॉनिक गेम, अपोजिट, कलर, लेटर वर्ड पिक्चर, वेजिटेबल, नेल कटर, बास्केटबाल, क्यूब आदि उपलब्ध करवाई गई है।
खिलौना बैंक की स्थापना से विद्यालय के बच्चे अब खेल खेल में पढऩा सीखेंगे। स्मार्ट टॉयज से बच्चे स्मार्ट बनेंगे। खिलौना बैंक विद्यालय आने जाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खेल खेल में शिक्षा द्वारा पढ़ाई को मनोरंजक बनाने के लिए विशेष प्रयास है। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे।
Published on:
18 Feb 2024 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
