14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

video: बोरड़ा गणेश उद्यान में चली टॉय टे्रन की सवारी के लिए पहले दिन ही उमड़ पड़ी बच्चों की भीड़

टॉय टे्रन की विधिवत पूजा-अर्चना कर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। टे्रन के पहले सफर का लुत्फ उठाने के लिए शहर व बोरड़ा गांव के दर्जनों बच्चे उपस्थित थे।  

Google source verification

देवली. क्षेत्र के बोरड़ा गणेश मन्दिर स्थित मंगल वाटिका में टॉय टे्रन का विधिवत उद्घाटन हुआ। इस दौरान टे्रन के चालू होने के पहले दिन ही उद्यान में दर्जनों बच्चों का जमघट रहा। मन्दिर समिति अध्यक्ष गिरिराज जोशी ने बताया कि उक्त टॉय टे्रन दानदाता व शहर के मॉल मोहल्ला निवासी इंजिनियर नवल मंगल तथा उनकी पत्नी इंदू मंगल के सहयोग से लगाई गई है।

 

इस दौरान मंगल परिवार ने विधिवत पूजा-अर्चना कर टे्रन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। टे्रन के पहले सफर का लुत्फ उठाने के लिए शहर व बोरड़ा गांव के दर्जनों बच्चे उपस्थित थे। इस बीच मन्दिर समिति की ओर से नवल का साफा बंधाकर सम्मान किया गया।

 

गौरतलब है कि मन्दिर परिसर स्थित उद्यान में लगाई गई टॉय टे्रन के लिए रेल्वे टे्रक, सुरक्षा जाली, कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि उक्त मंगल वाटिका भी नवल के अकेले सहयोग से बनाई गई है। इसमें आधुनिक सुविधाएं जुटाई गई है। इस दौरान डॉ. महेश जिन्दल, ओमप्रकाश दाधीच, रमेश जिन्दल, चन्द्रभान गोयल समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।